ETV Bharat / state

VIDEO: किन्नौर के नेसंग में फिर दिखा बर्फानी तेंदुआ - kinnaur news

जनजातीय जिला किन्नौर के नेसंग झूले के पास दुर्लभ प्रजाती के बर्फानी तेंदुए को वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद की है. इन दिनों बर्फबारी और ग्लेशियरों के चलते जिला किन्नौर के निचले इलाकों में कई बर्फानी तेंदुए देखे जाने लगे हैं.

snow leopard in kinnaur
किन्नौर के नेसंग में बर्फानी तेंदुआ
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 5:07 PM IST

किन्नौरः जिला किन्नौर के नेसंग झूले के आसपास दुर्लभ प्रजाती के बर्फानी तेंदुए की वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद की है. इन दिनों बर्फबारी और ग्लेशियरों के चलते जिला किन्नौर के पहाड़ी इलाकों में कई बर्फानी तेंदुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो.

जिला के कुंनोचारनग, नेसंग, हांगरंग घाटी में इन दिनों पहाड़ियों से बर्फानी तेंदुए निचले क्षेत्रों में उतर रहे हैं. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है, क्योंकि बर्फानी तेंदुए सड़क और पैदल मार्गों पर भी बैठे हुई दिखाई देने लगे हैं. इसी तरह बुधवार को भी एक बर्फानी तेंदुआ जो नेसंग झूले के आसपास की पहाड़ियों पर घूमता दिखाई दिया.

ये भी पढे़ंः शिमला MC का 150 साल पुराना रिकॉर्ड होगा डिजिटाइज, एमसी ने लिखा भाषा विभाग को पत्र

किन्नौरः जिला किन्नौर के नेसंग झूले के आसपास दुर्लभ प्रजाती के बर्फानी तेंदुए की वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद की है. इन दिनों बर्फबारी और ग्लेशियरों के चलते जिला किन्नौर के पहाड़ी इलाकों में कई बर्फानी तेंदुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो.

जिला के कुंनोचारनग, नेसंग, हांगरंग घाटी में इन दिनों पहाड़ियों से बर्फानी तेंदुए निचले क्षेत्रों में उतर रहे हैं. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है, क्योंकि बर्फानी तेंदुए सड़क और पैदल मार्गों पर भी बैठे हुई दिखाई देने लगे हैं. इसी तरह बुधवार को भी एक बर्फानी तेंदुआ जो नेसंग झूले के आसपास की पहाड़ियों पर घूमता दिखाई दिया.

ये भी पढे़ंः शिमला MC का 150 साल पुराना रिकॉर्ड होगा डिजिटाइज, एमसी ने लिखा भाषा विभाग को पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.