ETV Bharat / state

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी बीमार, चलने में हो रही परेशानी - हिमाचल सरकार

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का स्वास्थय बिगड़ गया है. श्याम सरन नेगी के घुटनो में दर्द रहने लगा है और दोनों कान और दाईं आंख से भी कम दिखाई देने लगा है.

श्याम सरन नेगी
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:13 PM IST

रिकांगपिओ: देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का स्वास्थय बिगड़ गया है. श्याम सरन नेगी को इन दिनों घुटनों के दर्द के चलते चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ये है कि श्याम सरन नेगी बिना परिवारवालों की मदद से अकेले एक कमरे से दूसरे कमरे तक भी नहीं जा पा रहे हैं.

shyam saran negi
श्याम सरन नेगी

बता दें कि 102 वर्ष के श्याम सरन नेगी ने आज तक 32 बार पंचायत, विधानसभा और लोकसभा में अपने मत का प्रयोग किया है. श्याम सरन नेगी का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है. उनके घुटनों में दर्द रहने लगा है और दोनों कान और दाईं आंख से भी कम दिखाई देने लगा है.

ये भी पढ़ें-पश्मीना उत्पादों को प्रमोट करने के लिए एडवेंचर रैली कुल्लू से रवाना, इस दिन पहुंचेगी लेह

रिकांगपिओ: देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का स्वास्थय बिगड़ गया है. श्याम सरन नेगी को इन दिनों घुटनों के दर्द के चलते चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ये है कि श्याम सरन नेगी बिना परिवारवालों की मदद से अकेले एक कमरे से दूसरे कमरे तक भी नहीं जा पा रहे हैं.

shyam saran negi
श्याम सरन नेगी

बता दें कि 102 वर्ष के श्याम सरन नेगी ने आज तक 32 बार पंचायत, विधानसभा और लोकसभा में अपने मत का प्रयोग किया है. श्याम सरन नेगी का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है. उनके घुटनों में दर्द रहने लगा है और दोनों कान और दाईं आंख से भी कम दिखाई देने लगा है.

ये भी पढ़ें-पश्मीना उत्पादों को प्रमोट करने के लिए एडवेंचर रैली कुल्लू से रवाना, इस दिन पहुंचेगी लेह

Intro:

जिला किन्नौर व देश प्रदेश में चुनाव आते ही देश के प्रथम मतदाता के घर मे लोगो का ऐसा मेला लग जाता है मानो हर दिन उनके घर मे ऐसे ही लोग उनके हालचाल जानने आते होंगे लेकिन सच यह है कि आज तक जब जब चुनाव आये तब तब मास्टर श्याम सरन नेगी को न्यूज़ चैनल से लेकर देश के कोने कोने से लोग मिलने आते थे और अपने प्रचार व प्रसार के बाद उन्हें भूल जाते है।
Body:बताते चले कि इन दिनों मास्टर श्याम सरन नेगी बिल्कुल अकेले अपने घर के आंगन में अकेले थोड़े बीमार से रहने लगे है घर की सीढ़ियां चढ़ते हुए भी उन्हें बड़ी दिक्कत हो रही है उनके परिवार उन्हें उनके कमरे को तक ले जाते है कभी जब चुनाव आते है तो प्रशासन बड़े बड़े दावे करता रहा कि उनकी सेहत का ध्यान रखा जा रहा है लेकिन चुनाव के खत्म होते ही उनकी लोकप्रियता को एक दम धूमिल किया जाता है हालही में लोकसभा चुनावों में भी प्रशासन ने उनका स्वागत रेड कार्पेट पर किया और उस दिन भी वे अपनी थकावट व अपने दर्द को कहीं न कहीं बया कर रहे थे ।

Conclusion:102 वर्ष के मास्टर श्याम सरन नेगी ने आज तक 32 बार पँचायत, विधानसभा, लोकसभा में अपने मत का प्रयोग किया है मास्टर श्याम सरन नेगी के स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नही है उनके घुटनो में दर्द रहने लगा है दोनों कान और दाई आंख से भी कम दिखाई देने लगा है प्रशासन ने चुनाव के दौरान हर रोज़ एक डॉक्टर उनके घर पर भेजा था लेकिन चुनाव समाप्त होते ही डॉक्टर ने भी उनके घर जाना बंद कर दिया है ऐसे में देश के प्रथम मतदाता के स्वास्थ्य के हालचाल के लिए प्रशासन ने अपने हाथ पीछे कर लिए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.