ETV Bharat / state

किन्नौर में NH-5 पर चल रही दुकानदारों की मनमर्जी, सड़क पर हो रहा अतिक्रमण - एनएच पांच

किन्नौर के पोवारी से लेकर कल्पा तक एनएच पांच के सड़क पर दुकानदारों ने तहबाजारी कर सड़कों को बहुत तंग कर दिया है. इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है.

shopkeepers Encroachment on NH 5 in Kinnaur
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 3:30 PM IST


किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी से लेकर कल्पा तक एनएच पांच के सड़क पर दुकानदारों ने तहबाजारी कर सड़कों को बहुत तंग कर दिया है. इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है.

रिकांगपिओ समेत पोवारी से लेकर जगह जगह तहबाजारी अब निजी भवनों से निकलकर पूरी तरह सड़कों को घेरने का काम कर रहे हैं. इसमें खासकर वेल्डिंग और हार्डवेयर की दुकानों ने अपने लोहे के सामानों को सड़कों के साथ रखा है, जिससे बड़े वाहनों को पासिंग के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही एनएच पर जगह जगह वाहनों को किनारों पर खड़े करने से भी यह दिक्कत आ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा कई बार तहबाजारियों के चालान करने पर भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे. सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से एनएच पांच पर कल्पा व पंगी की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, इन दिनों सेब के सीजन में बड़े वाहनों को कई घंटों में फंसे रहना पड़ रहा है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि बाजार व इसके आसपास क्षेत्रों में तहबाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस ने चलाया अभियान, बच्चों को दिलाई मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ


किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी से लेकर कल्पा तक एनएच पांच के सड़क पर दुकानदारों ने तहबाजारी कर सड़कों को बहुत तंग कर दिया है. इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है.

रिकांगपिओ समेत पोवारी से लेकर जगह जगह तहबाजारी अब निजी भवनों से निकलकर पूरी तरह सड़कों को घेरने का काम कर रहे हैं. इसमें खासकर वेल्डिंग और हार्डवेयर की दुकानों ने अपने लोहे के सामानों को सड़कों के साथ रखा है, जिससे बड़े वाहनों को पासिंग के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही एनएच पर जगह जगह वाहनों को किनारों पर खड़े करने से भी यह दिक्कत आ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा कई बार तहबाजारियों के चालान करने पर भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे. सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से एनएच पांच पर कल्पा व पंगी की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, इन दिनों सेब के सीजन में बड़े वाहनों को कई घंटों में फंसे रहना पड़ रहा है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि बाजार व इसके आसपास क्षेत्रों में तहबाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस ने चलाया अभियान, बच्चों को दिलाई मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ

Intro:रिकांगपिओ समेत पोवारी व अन्य स्थानों पर दुकानदारों की तहबाजारी से एनएच हो रहा बाधित,कानूनों का उलंघन कर सड़को पर बाजार के व्यापरियों द्वारा जबरन किया जा रहा कब्ज़ा,वाहनो की आवाजाही हो रही बाधित,सड़को पर लोगो द्वारा जगह जगह वाहन खड़े कर एनएच को किया जा रहा तंग।


Body:जनजातीय जिला किंन्नौर के पोवारी से लेकर कल्पा तक एनएच पांच के सड़क पर जगह जगह दुकानदारों ने तहबाजारी कर एनएच पांच की सड़कों को बहुत तंग कर दिया है जिसके चलते एनएच पर वाहनो की आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है। रिकांगपिओ समेत पोवारी से लेकर जगह जगह तहबाजारी अब निजी भवनों से निकलकर पूरी तरह सड़को को घेरने का काम कर रही है जिसमे खासकर बेल्डिंग की दुकाने,हार्डवेयर की दुकानों ने अपने लोहे के सामानों को सड़कों के साथ रखा है जिससे बड़े वाहनो को पासिंग के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है


Conclusion:वही एनएच पर जगह जगह वाहनों के किनारों पर खड़ी करने से भी यह दिक्कत आ रही है ऐसे में इन दो कारणों पर प्रशासन द्वारा कई बार तहबाजारी पर चालान करने पर भी रिकांगपिओ समेत एनएच पांच पर अन्य दुकानदार बाज़ नही आ रहे है जिससे एनएच पांच पर कल्पा व पंगी की तरफ जाने वाले वाहनो की आवाजाही में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है और इन दिनों सेब के सीजन में बड़े वाहनो को कई घण्टो झांम में फंसे रहना पड़ रहा है। इस विषय मे उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि बाजार व इसके आसपास क्षेत्रो में कहीं भी तहबाजारी या कब्ज़ा किया हुआ है तो तहबाजारीयो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बाईट-----गोपालचन्द। (उपायुक्त किन्नौर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.