ETV Bharat / state

रिकांगपिओ की नालियों में बह रहा सीवरेज का गन्दा पानी, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना - रिकांगपिओ बाजार

जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में स्थानीय लोगों की लापरवाही के कारण पूरे बाजार में गंदगी का आलम है. लोगों के घरों से सीवरेज का गन्दा पानी बाजार की नालियों में बह कर बीमारियों को न्यौता दे रहा है.

sewerage water flowing into Rekong Peo drains
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:19 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के उपमंडल रिकांगपिओ में स्वच्छता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. रिकांगपिओ की नालियों में इन दिनों सीवरेज का गन्दा पानी बह रहा है. जिस कारण लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि रिकांगपिओ बाजार की नालियों में सीवरेज का गन्दा पानी लोगों के घरों और होटलों के सीवरेज लाइन से आ रहा है. जिसने पूरे बाजार में गंदगी फैला रखी है. जिला मुख्यालय किन्नोर समेत सब्जी मोहल्ला के आसपास के इलाके में इस गंदगी के कारण लोगों का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में ठंड के चलते इन दिनों रिकांगपिओ में सफाई कर्मचारी भी अपने सफाई के काम को सुचारू रूप से नही कर पा रहे हैं. जिससे दिन प्रतिदिन बाजार में गंदगी का आलम बढ़ता जा रहा है. बता दें कि कुछ लोग अपने सीवरेज की पाइप लाइनों को ठीक नहीं कर रहे हैं. जगह जगह से सीवरेज पाइप फटी हुई हैं, जिस कारण यह गंदा पानी नालियो में जा रहा है. जिसकी गन्दगी से बाजार समेत अन्य इलाकों में बदबू फैल रही है.

किन्नौर: जिला किन्नौर के उपमंडल रिकांगपिओ में स्वच्छता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. रिकांगपिओ की नालियों में इन दिनों सीवरेज का गन्दा पानी बह रहा है. जिस कारण लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि रिकांगपिओ बाजार की नालियों में सीवरेज का गन्दा पानी लोगों के घरों और होटलों के सीवरेज लाइन से आ रहा है. जिसने पूरे बाजार में गंदगी फैला रखी है. जिला मुख्यालय किन्नोर समेत सब्जी मोहल्ला के आसपास के इलाके में इस गंदगी के कारण लोगों का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में ठंड के चलते इन दिनों रिकांगपिओ में सफाई कर्मचारी भी अपने सफाई के काम को सुचारू रूप से नही कर पा रहे हैं. जिससे दिन प्रतिदिन बाजार में गंदगी का आलम बढ़ता जा रहा है. बता दें कि कुछ लोग अपने सीवरेज की पाइप लाइनों को ठीक नहीं कर रहे हैं. जगह जगह से सीवरेज पाइप फटी हुई हैं, जिस कारण यह गंदा पानी नालियो में जा रहा है. जिसकी गन्दगी से बाजार समेत अन्य इलाकों में बदबू फैल रही है.

Intro:रिकांगपिओ की नालियो में बहने लगा सीवरेज का गन्दा पानी,ठंड के मौसम में नालियो में काम करना हो रहा मुश्किल,लोगो के घरों व होटलो के सीवरेज लाइन के गन्दे पानी से बाजार में फैल रही गन्दगी।





Body:जनजातीय जिला किंन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ समेत सब्जिमोहल्ला के आसपास इन दिनों नालियो में सीवरेज का पानी बहने से पूरे बाजार समेत कई अन्य इलाकों में गन्दगी फैल रही है।
सीवरेज के गन्दा पानी नालियो से बहता हुआ रिकांगपिओ बाज़ार के कई लोगो के मकानों में भी घुस रहा है ऐसे में ठंड के चलते इन दिनों रिकांगपिओ में सफाई कर्मचारी भी अपने सफाई के काम को सुचारू रूप से नही कर पा रहे।



Conclusion:वही कुछ लोग अपने सीवरेज की पाइप लाइनों को ठीक नही कर रहे जगह जगह से सीवरेज पाइप फ़टी हुई है जिसकारण भी पानी नालियो में जा रहा है ऐसे में लोग अपनी सीवरेज पाइप ठीक नही करवाने से नालियो समेत कई सार्वजनिक स्थलों पर यह गन्दा पानी फैल रहा है जिसके गन्दगी से बाजार समेत अन्य इलाकों में बदबू फैल रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.