किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ बाजार में इन दिनों होटल, सब्जी की दुकान व दूसरे व्यापारियों के दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है. ऐसे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार में आए दिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे है साथ ही कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही है.
एसडीएम कल्पा ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार जिला का सबसे बड़ा बाजार है. जहां सैकड़ो की संख्या में लोग अपने काम से आते जाते रहते हैं. ऐसे में लोग अब कोविड के प्रोटोकॉल को तोड़ते भी दिख रहे हैं. जिसके चलते रिकांगपिओ बाजार में हाल ही में एक साथ 26 व्यापारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई रही.
'बाजार में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है'
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी लोग अब तक कोविड के नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. जिससे लगातार बाजार में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार के होटल व्यवसायों समेत दूसरे व्यापारी अपने दुकानों व होटलों में क्षमता से अधिक लोग इकट्ठे न करें यदि किसी भी होटल या दुकान में क्षमता से अधिक लोग दिखते हैं तो कार्रवाई भी की जा सकती है.
एसडीएम कल्पा ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में दिन-प्रतिदिन लोगों की आवाजाही बढ़ रही है, साथ ही सर्दी के मौसम में इस संक्रमण के बढ़ने की आशंका भी दिख रही है, लेकिन लोग खरीददारी के दौरान व होटल में खाना इत्यादि खाते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे साथ ही कुछ लोग बाजार में बिना मास्क के घूम रहे हैं जो कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है. जिस पर एसडीएम कल्पा ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.