ETV Bharat / state

रिकांगपिओ बाजार में नहीं सुधरी सफाई व्यवस्था, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर में मुंह मारते हैं पशु - कूड़ा खाते बेसहारा पशु

जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में प्रशासन ने कूड़ा उठाने के लिए अब स्पेशल वाहन भी लगाए हैं, लेकिन वाहनों और सफाई कर्मचारियों के बावजूद भी बाजार के कई इलाकों में पशु गंदगी खाते नजर आ रहे हैं. रिकांगपिओ में सफाई वाहन के बावजूद बाजार में कूड़ा खाते रहे पशु

sanitation system in reckong peo
रिकांग पिओ में कूड़ा खाते बेसहारा पशु
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 5:56 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में प्रशासन ने कूड़ा उठाने के लिए अब स्पेशल वाहन भी लगाए हैं, लेकिन वाहनों और सफाई कर्मचारियों के बावजूद भी बाजार के कई इलाकों में पशु गंदगी खाते नजर आ रहे हैं.

रिकांगपिओ में सुबह दस बजे दो सफाई वाहन प्रशासन जगह जगह शहर से कूड़ा उठाने के लिए भेजता है, ताकि बाजार में कहीं भी गंदगी न दिखे और बाजार पूरी तरह स्वच्छ रहे, जिससे रिहायशी इलाकों में बीमारियां न फैले और पशु प्लास्टिक की चीजें न खाएं, लेकिन इसके बावजूद भी शहर में कूड़े के ढेर लगे हैं. पशु कूड़े के ढेर में मुंह मारते नजर आते है.

sanitation system in reckong peo
रिकांगपिओ बाजार.

बता दें कि पिछले दो दिनों से रिकांगपिओ में प्रशासन ने सफाई वाहनों को सफाई के लिए सुबह शाम का समय दिया है, जिससे लोगों को सहूलियत मिले. वहीं सफाई वाहन के बावजूद हती है बाजार के इर्द-गिर्द कूड़ा ऐसे ही पड़ा रहता है ,जिसे बेसहारा पशु खाते है और कई पशुओं की इस कारण मौत भी हो जाती है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नाटी पर थिरके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में प्रशासन ने कूड़ा उठाने के लिए अब स्पेशल वाहन भी लगाए हैं, लेकिन वाहनों और सफाई कर्मचारियों के बावजूद भी बाजार के कई इलाकों में पशु गंदगी खाते नजर आ रहे हैं.

रिकांगपिओ में सुबह दस बजे दो सफाई वाहन प्रशासन जगह जगह शहर से कूड़ा उठाने के लिए भेजता है, ताकि बाजार में कहीं भी गंदगी न दिखे और बाजार पूरी तरह स्वच्छ रहे, जिससे रिहायशी इलाकों में बीमारियां न फैले और पशु प्लास्टिक की चीजें न खाएं, लेकिन इसके बावजूद भी शहर में कूड़े के ढेर लगे हैं. पशु कूड़े के ढेर में मुंह मारते नजर आते है.

sanitation system in reckong peo
रिकांगपिओ बाजार.

बता दें कि पिछले दो दिनों से रिकांगपिओ में प्रशासन ने सफाई वाहनों को सफाई के लिए सुबह शाम का समय दिया है, जिससे लोगों को सहूलियत मिले. वहीं सफाई वाहन के बावजूद हती है बाजार के इर्द-गिर्द कूड़ा ऐसे ही पड़ा रहता है ,जिसे बेसहारा पशु खाते है और कई पशुओं की इस कारण मौत भी हो जाती है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नाटी पर थिरके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

Intro:किन्नौर न्यूज़।

रिकांगपिओ में सफाई वाहन घूमती रही,बाज़ार में कूड़ा खाते रहे पशु,नह सुधर रही रिकांगपिओ की सफाई व्यवस्था।


किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में स्वछता अभियान की हालत ठीक नही है जबकि प्रशासन द्वारा कूड़ा उठाने के लिए अब स्पेशल वाहन भी लाए है लेकिन वाहनों व सफाई कर्मचारियों के बावजूद भी बाजार के कई इलाकों में पशु गन्दगी खाते नज़र आ रहे है।




Body:रिकांगपिओ में सुबह दस बजे दो सफाई वाहन जो प्रशासन द्वारा जगह जगह भेजा जाता है ताकि बाजार में कही भी गन्दगी न दिखे और बाजार पूरी तरह स्वच्छ रहे जिससे रिहायशी इलाकों में बीमारियां न फैले और पशु प्लास्टिक की चीजें न खाए।




Conclusion:बता दे कि पिछले दो दिनों से रिकांगपिओ में प्रशासन द्वारा सफाई वाहनों को सफाई के लिए सुबह शाम का समय दिया है जिससे लोगो को सहूलियत मिले परन्तु सफाई वाहन बाजार में घूमती रहती है पर बाजार के इर्दगिर्द कूड़ा ऐसे ही पड़ा रहता है जिसे बेसहारा पशु खाते है और कई पशुओ की इस कारण मौत भी हो जाती है।


बाईट---अवनिन्दर शर्मा---एसडीएम कल्पा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.