किन्नौर: बारिश का मौसम शुरू होते ही जिले में लोगों को सड़कों में पानी भराव होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटन स्थल सांगला के संपर्क मार्ग की हालत ज्यादा खराब है. इसको लेकर आम लोगों सहित कांग्रेस भी विरोध कर रही है.
कांग्रेस का कहना है कि अगर जल्द रोड की हालत नहीं सुधारी गई तो आंदोलन किया जाएगा. युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने पर्यटन स्थल सांगला के सड़क संपर्क मार्ग की हालत पर पीडब्ल्यूडी विभाग पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा सड़कों पर बारिश का पानी गड्ढों में जमा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग की हालत को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग की हालत नहीं सुधारी गई.
विरोध प्रदर्शन करेगी युवा कांग्रेस
इस सड़क मार्ग पर करीब छह पंचायतों के लोगों की रोजाना आवाजाही होती हैं. सड़कों के गड्डों के चलते सफर करते हुए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग सांगला सड़क संपर्क मार्ग ठीक नहीं करता तो आने वाले समय में प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और धरना प्रदर्शन कर विरोध जताएगी.
ये भी पढ़ें : पहली बार दलित नेता के हाथ भाजपा की कमान, CM ने दी नए प्रदेशाध्यक्ष को बधाई