किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की खस्ता हाल सड़कें कभी भी हादसों को न्यौता दे सकती है. जिला के शोंगठोंग के समीप आर्मी कैम्प के साथ सटे एनएच पांच में गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हाल ही में सड़क मार्ग पर पर्यटकों के दो वाहन आपस मे अनियंत्रित होकर टकरा गए. हादसे में वाहनों को काफी नुकसान हुआ है. बता दें कि एनएच विभाग के बड़े अधिकारी व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी रोजाना इस मार्ग में सफर करते हैं. अधिकारियों के अलावा प्रदेश के कई मंत्री भी इसी मार्ग से आते जाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी किसी विभाग को इन गड्डों को भरने को नहीं कहा.
एनएच पांच पर बॉर्डर एरिया में आर्मी व आईटीबीपी के वाहनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बारे में पिछले चार महीनों से न ही प्रशासन ने सुध ली है और न ही सरकार ने कोई कार्रवाई अमल में लाई है.