किन्नौर: बीएसफ पूर्व डीआईजी की एक दुर्घटना में मौत हो गई. बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी एससी नेगी किन्नौर के नेसंग गांव से आगे आईटीबीपी की आखिरी पोस्ट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने से उनका संतुलन बिगड़ा और वो खाई में जा गिरे.
आईटीबीपी के जवानों को खाई से एससी नेगी का शव निकालने के लिए कई घंटों लग गए. गहरी खाई होने के कारण जवानों को शव तक पहुंचने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. शव बरामद होने के बाद उसे गंगटोक हेलीपैड की तरफ लाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बीएसएफ के रिटायर डीआईजी एससी नेगी दो दिन पहले सीमावर्ती गांव नेसंग से आगे अंतिम पोस्ट की तरफ स्थानीय लोगों व आईटीबीपी के जवानों के साथ दुर्गम रास्ते से पैदल होकर जा रहे थे. रास्ते में उनका पैर फिसलने के कारण वह नीचे गहरी खाई में जा गिरे. खाई में गिरने से उनकी शरीर पर गहरी चोटें आईं, जिससे उनकी मौत गई.
वहीं, जिलाधीश किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि पिछले कल प्रशासन को सूचना मिली कि एससी नेगी आईटीबीपी की पोस्ट की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में जाते समय वे गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. देर रात उनकी मौत हो गई. उन्होंने शव को आईटीबीपी के जवान गंगटोक हेलीपैड तक ला रहे हैं.
पूर्व डीआईजी का गांव नेसंग घटनास्थल से दूर है. साथ ही गांव की तरफ जाने वाला रास्ता भी दुर्गम हैं. इसलिए शव को उनके गांव तक पहुंचाने के लिए लगभग तीन दिन का समय लग जाएगा. इसलिए प्रशासन ने स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट से हेलिकॉप्टर की मांग की है, ताकि उनका शव पूह हेलीपैड तक पहुंचाया जा सके. इसके बाद इसे घर भेजा जा सके.