किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर की कल्पा पंचायत समिति के तृतीय चरण के परिणामों में अब तक 10 वार्ड के परिणाम में 10 से 5 भाजपा समर्थित 5 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है. अभी जिला के निचार और पूह खंड की पंचायत समिति के चुनाव परिणाम सामने नहीं आये हैं. कड़ाके की ठंड की वजह से मतगणना केंद्र पर कर्मियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
10 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित
किन्नौर में मौसम खराब होने के कारण दुर्गम क्षेत्रों के चुनाव परिणाम रात तक आने की संभावना है. जिलाधीश किन्नौर हेमराज बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कल्पा खंड की पंचायत समिति के चुनाव परिणाम सामने आए हैं, जिसमें अबतक 10 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम की घोषणा हुई है.
अन्य पंचायत समितियों की गणना जारी है और जिला के अन्य स्थानों से भी पंचायत समिति की गणना के परिणाम रात 7 बजे तक आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी