ETV Bharat / state

किन्नौर में पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी, उपायुक्त ने दी जानकारी

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर किन्नौर में आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के अध्यक्षों के पदों हेतु आरक्षण तथा विकास खण्ड कल्पा, पूह व निचार के ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण संबंधी अधिसूचना जारी की गई है.

किन्नौर के पंचायती राज के रोस्टर हुए जारी
फोटो
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 8:56 PM IST

किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. जिला के पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन हेतु जिला परिषद के निर्वाचन वार्डों, पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के सदस्यों के स्थानों व पदों, पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के अध्यक्षों के पदों हेतु आरक्षण तथा विकास खण्ड कल्पा, पूह व निचार के ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण संबंधी अधिसूचना जारी की गई है.

Panchayati Raj's roster released
फोटो

आरक्षण रोस्टर जारी

डीसी ने बताया कि जिला परिषद किन्नौर के सदस्य पद हेतु मूरंग, रिब्बा, व कल्पा वार्ड से अनुसूचित जनजाति महिला, पूह, सापनी, तराण्डा से अनुसूचित जनजाति, ख्वांगी से अनारक्षित, चगांव से महिला, सांगला से अनुसूचित जाति महिला तथा सुगंरा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

Panchayati Raj's roster released
फोटो

पंचायत समिति निचार व पंचायत समिति पूह के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि कल्पा पंचायत समिति के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पंचायत समिति कल्पा के तहत पांगी वार्ड अनुसूचित जाति, पवारी, रकच्छम, दूनी व कल्पा वार्ड अनुसूचित जनजाति, बारंग, सांगला, कामरू, ब्रुआ व सापनी वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, कोठी तथा ख्वांगी वार्ड महिला, शौंग व किल्बा वार्ड अनारक्षित है तथा थेमगरंग वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

जंगी वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित

पंचायत समिति पूह के तहत शलखर, लियो, पूह, मुरंग व रारंग वार्ड अनुसूचित जनजाति, चांगो, सुन्नम, ठंगी, रिब्बा व लिप्पा वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, ज्ञाबुंग तथा कानम वार्ड महिला, स्पीलो वार्ड अनुसूचित जाति व नाको वार्ड अनारक्षित तथा जंगी वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

Panchayati Raj's roster released
फोटो

पंचायत समिति निचार के लिए आरक्षण रोस्टर

पंचायत समिति निचार के तहत रूपी व उरनी वार्ड महिला, छोटा कम्बा, यांगपा, पानवी तथा बरी वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, काफनू, मीरू, निचार व सुंगरा वार्ड अनुसूचित जनजाति, रामणी तथा तराण्डा वार्ड अनुसूचित जाति, चगांव व पौण्डा वार्ड अनुसूचित जाति महिला तथा कटगांव वार्ड अनारक्षित है.

विकास खण्ड कल्पा के लिए आरक्षण रोस्टर

विकास खण्ड कल्पा के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत कामरू, सापनी, शौंग, ब्रुआ, मेबर, पांगी, थेमगरंग, सांगला, रोघी, कल्पा, पूर्वनी तथा युवारंगी से अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, जबकि चांसू, किल्बा, तेलंगी, छितकुल, बटसेरी, कोठी, पवारी, दूनी, खवांगी, बारंग, रकच्छम व शुदारंग से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

Panchayati Raj's roster released
फोटो

विकास खण्ड निचार

विकास खण्ड निचार के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत उरनी, पूनंग, नाथपा, निचार, मीरू, पौण्डा, रूपी, तराण्डा, सुंगरा, चोरा, व यांगपा-2 अनुसूचित जनजाति, जबकि ग्राम पंचायत यूला, यांगपा-1, छोटा कम्बा, काफनू, रामनी, कटगांव, पानवी, बरी, चगांव, बड़ा-कम्बा, व कराबा अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है.

विकास खण्ड पूह

विकास खण्ड पूह के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत सुमरा, शलखर, चांगो, नाको, हांगो, आसरंग, लिप्पा, लाबरंग, नेसंग, चारंग, ठंगी, रिब्बा, चुलिंग व अकपा खास अनुसूचित जनजाति महिला, ग्राम पंचायत लियो, नमज्ञा, पूह, सुन्नम, ज्ञाबुंग, जंगी, स्पीलो, कानम, मुरंग, रिस्पा, रारंग, रोपा व डुबलिंग अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. जिला के पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन हेतु जिला परिषद के निर्वाचन वार्डों, पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के सदस्यों के स्थानों व पदों, पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के अध्यक्षों के पदों हेतु आरक्षण तथा विकास खण्ड कल्पा, पूह व निचार के ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण संबंधी अधिसूचना जारी की गई है.

Panchayati Raj's roster released
फोटो

आरक्षण रोस्टर जारी

डीसी ने बताया कि जिला परिषद किन्नौर के सदस्य पद हेतु मूरंग, रिब्बा, व कल्पा वार्ड से अनुसूचित जनजाति महिला, पूह, सापनी, तराण्डा से अनुसूचित जनजाति, ख्वांगी से अनारक्षित, चगांव से महिला, सांगला से अनुसूचित जाति महिला तथा सुगंरा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

Panchayati Raj's roster released
फोटो

पंचायत समिति निचार व पंचायत समिति पूह के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि कल्पा पंचायत समिति के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पंचायत समिति कल्पा के तहत पांगी वार्ड अनुसूचित जाति, पवारी, रकच्छम, दूनी व कल्पा वार्ड अनुसूचित जनजाति, बारंग, सांगला, कामरू, ब्रुआ व सापनी वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, कोठी तथा ख्वांगी वार्ड महिला, शौंग व किल्बा वार्ड अनारक्षित है तथा थेमगरंग वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

जंगी वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित

पंचायत समिति पूह के तहत शलखर, लियो, पूह, मुरंग व रारंग वार्ड अनुसूचित जनजाति, चांगो, सुन्नम, ठंगी, रिब्बा व लिप्पा वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, ज्ञाबुंग तथा कानम वार्ड महिला, स्पीलो वार्ड अनुसूचित जाति व नाको वार्ड अनारक्षित तथा जंगी वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

Panchayati Raj's roster released
फोटो

पंचायत समिति निचार के लिए आरक्षण रोस्टर

पंचायत समिति निचार के तहत रूपी व उरनी वार्ड महिला, छोटा कम्बा, यांगपा, पानवी तथा बरी वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, काफनू, मीरू, निचार व सुंगरा वार्ड अनुसूचित जनजाति, रामणी तथा तराण्डा वार्ड अनुसूचित जाति, चगांव व पौण्डा वार्ड अनुसूचित जाति महिला तथा कटगांव वार्ड अनारक्षित है.

विकास खण्ड कल्पा के लिए आरक्षण रोस्टर

विकास खण्ड कल्पा के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत कामरू, सापनी, शौंग, ब्रुआ, मेबर, पांगी, थेमगरंग, सांगला, रोघी, कल्पा, पूर्वनी तथा युवारंगी से अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, जबकि चांसू, किल्बा, तेलंगी, छितकुल, बटसेरी, कोठी, पवारी, दूनी, खवांगी, बारंग, रकच्छम व शुदारंग से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

Panchayati Raj's roster released
फोटो

विकास खण्ड निचार

विकास खण्ड निचार के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत उरनी, पूनंग, नाथपा, निचार, मीरू, पौण्डा, रूपी, तराण्डा, सुंगरा, चोरा, व यांगपा-2 अनुसूचित जनजाति, जबकि ग्राम पंचायत यूला, यांगपा-1, छोटा कम्बा, काफनू, रामनी, कटगांव, पानवी, बरी, चगांव, बड़ा-कम्बा, व कराबा अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है.

विकास खण्ड पूह

विकास खण्ड पूह के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत सुमरा, शलखर, चांगो, नाको, हांगो, आसरंग, लिप्पा, लाबरंग, नेसंग, चारंग, ठंगी, रिब्बा, चुलिंग व अकपा खास अनुसूचित जनजाति महिला, ग्राम पंचायत लियो, नमज्ञा, पूह, सुन्नम, ज्ञाबुंग, जंगी, स्पीलो, कानम, मुरंग, रिस्पा, रारंग, रोपा व डुबलिंग अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.