नाहन : प्रदेश भाजपा की कमान संभानले के बाद डॉ. राजीव बिंदल कांग्रेस सहित अन्य दलों पर जमकर बरसे.उन्होंने कहा कांग्रेस में गांधी परिवार ही अधिकांश समय राष्ट्रीय अध्यक्ष पर काबिज रहा. यही हाल लालू की पार्टी और समाजवादी पार्टी का है.
बिंदल ने कहा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जहां पर मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल सकता है और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी काबिज होता है. बता दें कि हाल ही में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल को बीजेपी ने पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद बिंदल पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. बिंदल के सम्मान के लिए नाहन बीजेपी ने अभिनंदन समारोह रखा था. नाहन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बिंदल का नाहन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया.