किन्नौर: जिला में पिछले कई दिनों से सूखे की मार व गर्मी के प्रकोप से लोगों की परेशानी आखिरकार खत्म हो गई. गुरुवार12 बजे के बाद जिला में झमाझम बारिश हुई.
जिला किन्नौर में बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं, बागवानों व किसानों की फसलों को सूखने का खतरा भी टल गया है. बारिश होने से किसानों व बागवानों की चिंता खत्म हुई है. इसके साथ ही जिला में प्राकृतिक जलस्त्रोतों में घटे पानी का स्तर भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, सतपाल सत्ती बोले- जीत तय है
गौर हो कि पिछले कुछ दिनों से ठंडे इलाकों में भी लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही थी. ऐसे में किसानों और बागवानों की फसलें सुखने के साथ-साथ प्रदेश में पर्यटकों की आमद में भी खासी बढ़ोतरी नहीं हो रही थी. इस समय बारिश होने से जहां किसानों और बागवानों को लाभ मिलेगा. वहीं, पर्यटन पर भी इसका असर पड़ेगा.