किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में सोमवार सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते एक बार फिर से सभी संपर्क मार्गों पर आवाजाही ठप पड़ गई है. जिला में भारी बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने जगह जगह मशीनों का इंतजाम तो किया है, लेकिन अधिक बर्फबारी में इन मशीनों से भी काम नहीं चल है और सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है.
वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बर्फबारी के दौरान ही सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है. वहीं, सोमवार को बर्फबारी शुरू होत ही रिकांगपिओ और आसपास के क्षेत्र मे पीडब्ल्यूडी सड़कों से बर्फ हटाने में जुट गया है.
बता दें कि बर्फबारी शुरू होते ही किन्नौर में परिवहन निगम की बसें सड़कों पर ही खड़ी कर दी गई हैं. वहीं, जिला के सभी संपर्क मार्गों पर बसों के रूट भी प्रभावित हुई हैं, लेकिन शिमला की ओर जाने वाली बसें अभी भी सुचारू रूप से चल रही हैं.
बर्फभारी के चलते जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रिकांगपिओ के कई इलाकों में बिजली, पानी की समस्या अबतक बनी हुई है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि भारी बर्फबारी में सड़कों पर बर्फ हटाना काफी मुश्किल है. ऐसे में मौसम के साफ होते तक काम करना संभव नहीं है, लेकिन फिर प्रशासन सड़क बहाली में जुटा हुआ है.