किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद रिकांगपिओ समेत कई अन्य क्षेत्रों में सड़के बंद हो चुकी हैं. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है. सभी स्थानीय और लिंक मार्गों को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी की मशीनरी और मजदूर जुटे हुए हैं और जगह-जगह बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं.
विभाग ने शनिवार को मौसम साफ होने के बाद रिकांगपिओ की सड़कों पर जमी बर्फ को हटाया. शाम तक एनएच पांच समेत सभी लोकल सम्पर्क मार्गों को बहाल करने की उम्मीद भी जताई जा रही है. बता दें कि जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी ज्यादा पड़ने से पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों से बर्फ हटाने में दिक्कत आ रही है और पहाड़ों से पत्थरों के गिरने की सूचना भी मिल रही है. ऐसे में प्रशासन ने शुक्रवार को ही मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को सफर में एहतिहात बरतने को कहा है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में बर्फ'भारी', 100 से ज्यादा पंचायतों से संपर्क टूटा