किन्नौरः जिला किन्नौर में शनिवार से स्वास्थ्य विभाग, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई गई. जिला के दुर्गम क्षेत्रों में कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से छूट न जाये, इसलिए क्षेत्रीय चिकित्सालय के कर्मियों द्वारा एनएच-5 पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
5 हजार 402 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य
रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय के बीसीसी कोऑर्डिनेटर रमेश नेगी ने कहा कि जिला में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है. किन्नौर में 5 हजार 402 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य है. इसमें 100 बूथ, 1 मोबाइल टीम और पुलिस चेकपोस्ट चौरा में पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी.
22 पर्यवेक्षक कर रहे निगरानी
किन्नौर में 400 स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को पोलियो की खुराक दे रहे हैं. इनकी निगरानी 22 पर्यवेक्षक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को रविवार को पोलियो की खुराक नहीं पिलाई गयी या खुराक पिलाने से वंचित रह गए हैं. उन सभी बच्चों को 15-16 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देगा.
ये भी पढ़ेंः- हादसों से भरा नेशनल हाइवे 5 का सफर, ब्लैक स्पॉट्स पर लगातार पलट रहे वाहन