किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नेगी ने वन विभाग के टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला कांग्रेस कमेटी ने डीसी किन्नौर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस संदर्भ में ज्ञापन भी भेजा था.
प्रेम नेगी ने कहा कि पूह उपमंडल के तहत हांगरंग घाटी में गुप्त सूचना से पता चला है कि वन विभाग में बिना सूचना के टेंडर लगाने की कोशिश की गई लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध पर टेंडर को रद्द कर दिया गया. नेगी ने टेंडर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में बीजेपी के नेता वन विभाग में मनमर्जी चला रहे हैं और अधिकारियों पर दबाव बनाकर जबरन काम करवाने की कोशिश कर रहे हैं. यदि समय रहते वन विभाग में टेंडर की प्रक्रिया ठीक नहीं हुई तो जिला कांग्रेस विभाग व बीजेपी के नेताओं के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी.
ये भी पढ़े: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला