किन्नौर: जिला किन्नौर में पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां किया गया है, जिसके तहत आज रिकांगपिओ से प्रशासन की ओर जिला के विभिन्न स्थानों के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है. वहीं, इस बार पोलिंग पार्टी के सभी कर्मियों व अधिकारियों को कोविड के तहत हैंड सेनिटाइजर, मास्क इत्यादि भी दिया गया है.
वहीं, इस बारे में पोलिंग पार्टी के कर्मी किरण नेगी ने कहा कि इस बार पंचायतीराज संस्था के चुनावों में ड्यूटी को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी पोलिंग पार्टी व पुलिस प्रशासन को प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र पर ड्यूटी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां भी दी गयी है, जिसको मद्देनजर रखते हुए वे ड्यूटी देंगे.
225 पुलिस जवान देंगे ड्यूटी
वहीं, दूसरी ओर डीसी किन्नौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर में पोलिंग पार्टी को अपने-अपने क्षेत्र में पंचायतीराज के चुनावों की ड्यूटी के लिए रवाना किया गया. इस बार मतदान केंद्र में कोविड के निमयों की पालना करवाने के लिए पुलिस के 225 जवान भी अपनी ड्यूटी देंगे ताकि मतदान केन्द्र में किसी प्रकार से मतदान के दिन लोग नियमों का पालन करें.
कल्पा के बूथ नम्बर 1 से मतदान करेंगे मास्टर श्याम सरन नेगी
बता दें कि जिला किन्नौर में इस बार सभी मतदान केंद्रों में कोविड के नियमों की पालना करते हुए मतदान होंगे. वहीं जिला के सबसे महत्वपूर्ण मतदान केंद्र कल्पा बूथ नम्बर एक है. जहां पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी अपने मत का प्रयोग करेंगे उस मतदान केन्द्र में प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए जाएंगे ताकि देश के प्रथम मतदाता के मतदान के समय कोई दिक्कत न हो.
पढ़ें: कुमाऊं रेजिमेंट के 149 जवान देश सेवा को तैयार, सुबाथू में पूरी की कड़ी ट्रेनिंग