किन्नौर: जिला के खाब गांव में 28 वर्षीय सोनम दोरजे के लापता होने के मामले में लोगों ने पूह थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों के गुस्से के देखते हुए पुलिस ने तीन दिन बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिला राम निवासी आनी, सांडूप निवासी पूह, लक्ष्मण सिंह निवासी पूह, शशि भूषण निवासी पूह को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि शनिवार को सोनम दोरजे गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ भगत नाला के समीप रेत लाने गए था. इसी दौरान आपस में किसी बात को लेकर सोनम का चारों आरोपियों से झगड़ा हो गया. वहां मौजूद एक मजदूर ने इसकी सूचना पूह पुलिस थाना में दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान और सोनम के की चप्पल ही मिल पाई. पुलिस ने पूरे मामले की सूचना सोनम दोरजे के परिवार को दी. तीन दिन बीत जाने के बाद भी सोनम दोरजे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.
तीन दिन बाद सोनम दोरजे का कोई सुराग न मिलने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूह थाने के बाहर धरना दिया. धरना दे रहे लोगों ने कहा कि इस मामले में शामिल एक व्यक्ति बड़े रसूखदार परिवार से सम्बंध रखता है इसलिए पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है.