ETV Bharat / state

3 दिन बाद भी सोनम का नहीं मिला सुराग, घटनास्थल पर मिले खून के निशान और चप्पल - थाने के बाहर धरना

तीन दिन बाद भी लापता सोनम के न मिलने पर स्थानीय निवासियों व परिवार ने पूह थाने के बाहर धरना दिया. पुलिस इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

युवक हत्या मामले पर लोगों ने किया रोष प्रकट, पूह थाना के बाहर की नारेबाजी
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 11:39 PM IST

किन्नौर: जिला के खाब गांव में 28 वर्षीय सोनम दोरजे के लापता होने के मामले में लोगों ने पूह थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों के गुस्से के देखते हुए पुलिस ने तीन दिन बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिला राम निवासी आनी, सांडूप निवासी पूह, लक्ष्मण सिंह निवासी पूह, शशि भूषण निवासी पूह को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो

बता दें कि शनिवार को सोनम दोरजे गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ भगत नाला के समीप रेत लाने गए था. इसी दौरान आपस में किसी बात को लेकर सोनम का चारों आरोपियों से झगड़ा हो गया. वहां मौजूद एक मजदूर ने इसकी सूचना पूह पुलिस थाना में दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान और सोनम के की चप्पल ही मिल पाई. पुलिस ने पूरे मामले की सूचना सोनम दोरजे के परिवार को दी. तीन दिन बीत जाने के बाद भी सोनम दोरजे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें: शिकायत लेकर शिक्षा निदेशालय पहुंचे वोकेशनल ट्रेनर, SSA ने कंपनियों को समय पर वेतन देने के दिये निर्देश

तीन दिन बाद सोनम दोरजे का कोई सुराग न मिलने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूह थाने के बाहर धरना दिया. धरना दे रहे लोगों ने कहा कि इस मामले में शामिल एक व्यक्ति बड़े रसूखदार परिवार से सम्बंध रखता है इसलिए पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है.

किन्नौर: जिला के खाब गांव में 28 वर्षीय सोनम दोरजे के लापता होने के मामले में लोगों ने पूह थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों के गुस्से के देखते हुए पुलिस ने तीन दिन बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिला राम निवासी आनी, सांडूप निवासी पूह, लक्ष्मण सिंह निवासी पूह, शशि भूषण निवासी पूह को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो

बता दें कि शनिवार को सोनम दोरजे गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ भगत नाला के समीप रेत लाने गए था. इसी दौरान आपस में किसी बात को लेकर सोनम का चारों आरोपियों से झगड़ा हो गया. वहां मौजूद एक मजदूर ने इसकी सूचना पूह पुलिस थाना में दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान और सोनम के की चप्पल ही मिल पाई. पुलिस ने पूरे मामले की सूचना सोनम दोरजे के परिवार को दी. तीन दिन बीत जाने के बाद भी सोनम दोरजे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें: शिकायत लेकर शिक्षा निदेशालय पहुंचे वोकेशनल ट्रेनर, SSA ने कंपनियों को समय पर वेतन देने के दिये निर्देश

तीन दिन बाद सोनम दोरजे का कोई सुराग न मिलने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूह थाने के बाहर धरना दिया. धरना दे रहे लोगों ने कहा कि इस मामले में शामिल एक व्यक्ति बड़े रसूखदार परिवार से सम्बंध रखता है इसलिए पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है.

Intro:किन्नौर के पूह में हत्या मामले को लेकर पूह थाना के बाहर स्थानीय लोगो ने लगाए नारे,लोगो ने मांग की जल्द हो हत्या मामले में कार्यवाही।

जिला किन्नौर के खाब गाँव के सोनम दोरजे पुत्र प्रकाश चन्द उम्र 28 वर्ष के हत्या मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है,हत्या मामले में दिला राम निवासी आनी,जिला कुल्लू,सांडूप निवासी पूह किन्नौर,लक्ष्मण सिंह निवासी पूह,शशि भूषण निवासी पूह को सेक्शन 341,364,302 और आईपीसी 34 लगा है।

Body:तीन दिन बीत जाने पर भी अभी तक सोनम का कोई पता नही है इसको लेकर आज पूह थाने के बाहर लोगो ने नारेबाज़ी शुरू कर दी है।

Conclusion:बता दे कि शनिवार रात सोनम दोरजे लापता युवक व अन्य चार आरोपी शनिवार रात भगत नाला समीप रेता लाने को साथ गए थे और आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था रेता खान जहां उक्त युवकों का झगड़ा हुआ वहाँ पर एक मजदूर ने इसकी सूचना पुलिस थाना पूह को दिया था जिसके बाद पुलिस ने लापता सोनम दोरजे के परिवार को इस बारे में बताया इसके बाद सोनम घर नही आया तो परिवार ने पुलिस में सोनम के लापता होने की लिखिति रूप में शिकायत दी थी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुचकर छानबीन की तो भगत नाला के घटनास्थल पर खून के निशान दिखाई दिए और लापता युवक के चप्पल भी वहां मौजूद पाए गए लेकिन तीन दिन बाद भी लापता सोनम के न मिलने पर स्थानीय निवासियों व परिवार ने पूह थाने के बाहर धरना दिया है और जल्द लापता सोनम को ढूंढने की मांग कर रहे है प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में एक आरोपी बड़े रसूखदार परिवार से भी सम्बध रखता है इसलिए पुलिस द्वारा कार्यवाही में ढिलाई बरती जा रही है।


वीडियो--------पूह में नारे लगाते स्थानीय ग्रामीण व लापता सोनम के परिवार
Last Updated : Sep 10, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.