किन्नौरः जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने जिला की 73 पंचायत प्रतिनिधियों को एक निर्देश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने सभी पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्यों को उनके पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रखनी होगी ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने की आशंका को कम किया जा सके.
किन्नौर में कोरोना के 168 मामले सक्रिय
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना के 168 मामले सक्रिय हो चुके हैं जिसमें बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों समेत जिला के कुछ लोग हैं. जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.
पंचायत प्रतिनिधि रखेंगे जानकारी
उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में कई लोग बिना जानकारी के बाहरी क्षेत्रों से आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर अब जिला के सभी पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्यों को उनकी पंचायत में आने वाले लोगों की जानकारी रखनी होगी और स्वास्थ्य विभाग को भी इस चीज की जानकारी साझा करनी होगी. ताकि किसी प्रकार से कोरोना संक्रमण की आशंका पर जल्द इलाज मिल सके.
डीसी किन्नौर ने कहा
डीसी ने कहा कि जिला की सभी पंचायत इस निर्देश को तुरंत अपने पंचायत क्षेत्रों में लागू करे. किसी भी व्यक्ति के गांव मे प्रवेश पर उसकी हिस्ट्री और किसी प्रकार की बीमारी जैसे लक्षण पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर की जनसंख्या के हिसाब से जिला में 168 कोरोना मरीज हैं जो एक चिंता का विषय है. ऐसे में सभी लोग एहतियात जरूर बरतें.
ये भी पढ़ें- कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग