किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जिला पंचायत अधिकारी इंद्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला किन्नौर के पंचायतीराज के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्यों को इन दिनों रिकांगपिओ में बुनियादी सुविधाओं के ऊपर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसे में आज जिला के सभी प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण के बाद कोविड वैक्सीन लगाने के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय भेजा गया ओर सभी को टीका लगाया गया.
जिला पंचायत अधिकारी इंद्र सिंह राणा ने बताया
जिला पंचायत अधिकारी इंद्र सिंह राणा ने बताया कि जिला के पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को रोजाना आम जनमानस के बीच काम से आना जाना पड़ता है. ऐसे में कई बार कोविड संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है. जिसके चलते आज बुनियादी सुविधाओं के प्रशिक्षण के बाद पंचायतीराज विभाग ने सभी पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को पंचायत अधिकारी की निगरानी में क्षेत्रीय चिकित्सालय ले जाकर कोविड का टीका लगाया गया है ताकि पंचायत के प्रतिनिधियों को कोविड संक्रमण से दूर रखा का सके और विकास के कार्यों पर प्रभाव पड़ सके.
दूरदराज क्षेत्रो में कोविड टीका लगाने में समस्याएं
बता दें कि जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र की पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को दूरदराज क्षेत्रो में रहने के बाद कोविड टीका लगाने में समस्याएं आई थी. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को जिला पंचायत अधिकारी की निगरानी में कोविड का टीका लगाया. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ साथ पंचायत के विकास के कार्यो पर भी कोविड का कोई प्रभाव न पड़े.
पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण