किन्नौर: स्पीलो के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 5 पर सड़क हादसा हो (road accident in kinnaur)गया. इस हादसे में 1 की मौत हो गई,जबकि दो घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक इनोवा गाड़ी नंबर HR 30 R 4260 पंचकूला से पूह की तरफ जा रही थी. अचानक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर गहरी सतलुज नदी के पास खाई में जा गिरी. दुर्घटना में 1 पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 2 पर्यटक घायल हो गए.
सतलुज नदी के पास गिरी गाड़ी: मृतक का नाम विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार गांव जांगल डाकघर आलमपुर तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई, घायल पर्यटको को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया,जहां उनका इलाज चल रहा है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि पंचकूला से पूह की ओर कुछ पर्यटक घूमने जा रहे थे अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सतलुज नदी के पास खाई में जा गिरा, जिसमें एक पर्यटक की मौत व दो अन्य घायल हो गए.
रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात हादसा: मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा गया और घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा. दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रही है. डीसी ने बताया कि वाहन देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसका प्रशासन को सुबह पता चला.