किन्नौर: देश भर में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. इस मुश्किल घड़ा में भारी तादाद में लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जनजातीय जिला किन्नौर की एनएसयूआई इकाई के कार्यकर्ताओं ने मास्क सिलाई का काम शुरू किया, ताकि रिकांगपिओ व दूसरे जगहों पर जिन लोगों को मास्क नहीं मिले है उन्हें मास्क दिया जाए.
किन्नौर एनएसयूआई के अध्यक्ष रोहित नेगी ने कहा की आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से झूझ रहा है, ऐसे में हर व्यक्ति को इस महामारी से बचाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इसके बचाव के लिए किन्नौर एनएसयूआई ने भी मास्क सिलाई के लिए बेहतरीन कपड़े के साथ सभी कार्यकर्ताओं को उनके घर व जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में मास्क सिलाई का काम शुरू करवाया है.
26 अप्रैल को करीब 1 हजार से अधिक मास्क व सेनिटाइजर को उन लोगों को आवंटित किया जाएगा जिन लोगों के पास अबतक मास्क व सेनिटाइजर नहीं पहुंच पाया है. खासकर उन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोगों को सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क सेनिटाइजर नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें: प्री प्राइमरी के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, 47 हजार बच्चे ले रहे लाभ