किन्नौरः रिकांगपिओ महाविद्यालय के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. एनएसयूआई ने युवाओं को रोजगार न देने पर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ें: प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जाप
रोजगार न देने पर जताई नाराजगी
रिकांगपिओ एनएसयूआई की अध्यक्ष प्रतिभा नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार के रोजगार न देने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने देश-प्रदेश के युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर खूब राजनीति की है. इससे आज देश-प्रदेश में लाखों युवा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न डिग्री हासिल करने के बाद भी बेरोजगार हैं.
रोजगार दो या डिग्री वापस लो
प्रतिभा नेगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार या तो रोजगार दे या युवाओं की डिग्री वापस ले ले. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनावों से पहले देश में दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो एक जुमला साबित हो रहा है. सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है. आज हर युवा वर्ग बेरोजगारी से जूझ रहा है. आज किसी भी क्षेत्र में रोजगार देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर