ETV Bharat / state

45 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हुआ NH-5, ब्लास्टिंग के दौरान गिरी थी चट्टानें - tourists Stranded Kinnaur

आपको बता दें कि इस सड़क मार्ग पर हालात ऐसे हैं कि पंगी नाले के समीप ही चट्टानें गिरने से करीब 15वीं बार एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है.

NH-5 Restored for Vehicle in Pangi Kinnaur
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 9:28 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के पंगी नाला समीप गुरुवार शाम चार बजे एनएच पांच पर चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया था जिसे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. वहीं, एनएच पांच के अवरुद्ध होने से यहां सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि इस सड़क मार्ग पर हालात ऐसे हैं कि पंगी नाले के समीप ही चट्टानें गिरने से करीब 15वीं बार एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है. शनिवार सुबह भी इसी जगह ब्लास्टिंग के दौरान चट्टानें एनएच पर आ गई थीं.

45 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हुआ NH-5.

चट्टानों के सड़क पर आने से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी. वहीं, इस मार्ग को बीआरओ ने 45 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया. इस मार्ग के बहाल होने से घाटी में घूमने आए सैकड़ों पर्यटकों ने राहत की सांस ली है.

किन्नौर: जिला किन्नौर के पंगी नाला समीप गुरुवार शाम चार बजे एनएच पांच पर चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया था जिसे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. वहीं, एनएच पांच के अवरुद्ध होने से यहां सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि इस सड़क मार्ग पर हालात ऐसे हैं कि पंगी नाले के समीप ही चट्टानें गिरने से करीब 15वीं बार एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है. शनिवार सुबह भी इसी जगह ब्लास्टिंग के दौरान चट्टानें एनएच पर आ गई थीं.

45 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हुआ NH-5.

चट्टानों के सड़क पर आने से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी. वहीं, इस मार्ग को बीआरओ ने 45 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया. इस मार्ग के बहाल होने से घाटी में घूमने आए सैकड़ों पर्यटकों ने राहत की सांस ली है.

Intro:
किन्नौर के पंगी नाला समीप वीरवार शाम 4 बजे एनएच पांच पर चट्टान गिरने से एनएच पांच अवरुद्ध हुआ था जिसके चलते सेकड़ो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा Body:बताते चले कि अभी तक पंगी नाले के समीप करीब 15वी बार एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है,आज भी सुबह इसी जगह पर ब्लास्टिंग के दौरान एक बड़ी चट्टान गिरकर एनएच पर आया था Conclusion:जिसके चलते पंगी नाले के समीप एनएच पांच जो पहले ही बन्द था पूरी तरह अवरुद्ध हो गया लेकिन बीआरओ की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच पांच को 45 घण्टे बाद बहाल किया गया और सेकड़ो यात्रियों ने राहत की सांस ली है..


वीडियो----पंगी नाला बहाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.