किन्नौर: जिला किन्नौर के पंगी नाला समीप गुरुवार शाम चार बजे एनएच पांच पर चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया था जिसे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. वहीं, एनएच पांच के अवरुद्ध होने से यहां सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आपको बता दें कि इस सड़क मार्ग पर हालात ऐसे हैं कि पंगी नाले के समीप ही चट्टानें गिरने से करीब 15वीं बार एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है. शनिवार सुबह भी इसी जगह ब्लास्टिंग के दौरान चट्टानें एनएच पर आ गई थीं.
चट्टानों के सड़क पर आने से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी. वहीं, इस मार्ग को बीआरओ ने 45 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया. इस मार्ग के बहाल होने से घाटी में घूमने आए सैकड़ों पर्यटकों ने राहत की सांस ली है.