ETV Bharat / state

किन्नौरः खारो में पहाड़ी से गिरी चट्टान, एनएच-5 पर आवाजाही बाधित - NH-5 interrupted due to land slide

एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने बताया कि जिला के खारो के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरी है. जिसके चलते एनएच पांच बाधित हुआ है. प्रशासन द्वारा बीआरओ को सड़क बहाली के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.

NH-5 interrupted
NH-5 interrupted
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:28 PM IST

किन्नौरः पूह खंड के खारो के पास एनएच-5 पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से आवाजाही बाधित हो गई है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. आवाजाही पूरी तरह से थम चुकी है.

पहाड़ी से खिसकी चट्टान

खारो में स्लाइड प्वाइंट के समीप दोपहर के आसपास पहाड़ी से चट्टान खिसक कर सीधे एनएच-5 पर गिर आई है. जिसके चलते सड़क का एक हिस्सा टूट चुका है. ऊपरी क्षेत्रों की ओर वाहनों की आवाजाही थम गई है और सैकड़ों पर्यटक व स्थानीय लोग इस ब्लॉक प्वाइंट पर फंस चुके हैं. बीआरओ की तरफ से भी मशीनों की सहायता से सड़क से चट्टानों को हटाने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो.

एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने दी जानकारी

एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने बताया कि जिला के खारो के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरी है. जिसके चलते एनएच पांच बाधित हुआ है. प्रशासन द्वारा बीआरओ को सड़क बहाली के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क पर बड़े-बड़े चट्टान गिरे हैं, जिसे ब्लास्टिंग की सहायता से तोड़कर हटाया जा रहा है. जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

किन्नौरः पूह खंड के खारो के पास एनएच-5 पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से आवाजाही बाधित हो गई है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. आवाजाही पूरी तरह से थम चुकी है.

पहाड़ी से खिसकी चट्टान

खारो में स्लाइड प्वाइंट के समीप दोपहर के आसपास पहाड़ी से चट्टान खिसक कर सीधे एनएच-5 पर गिर आई है. जिसके चलते सड़क का एक हिस्सा टूट चुका है. ऊपरी क्षेत्रों की ओर वाहनों की आवाजाही थम गई है और सैकड़ों पर्यटक व स्थानीय लोग इस ब्लॉक प्वाइंट पर फंस चुके हैं. बीआरओ की तरफ से भी मशीनों की सहायता से सड़क से चट्टानों को हटाने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो.

एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने दी जानकारी

एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने बताया कि जिला के खारो के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरी है. जिसके चलते एनएच पांच बाधित हुआ है. प्रशासन द्वारा बीआरओ को सड़क बहाली के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क पर बड़े-बड़े चट्टान गिरे हैं, जिसे ब्लास्टिंग की सहायता से तोड़कर हटाया जा रहा है. जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.