किन्नौर: जिला किन्नौर में मलिंग नाले के पास नेशनल हाइवे 5 पर लैंडस्लाइड होने से यातायात बाधित हुआ है. इसके कारण किन्नौर और स्पीति घाटी का यातायात संपर्क टूट गया है. इसके कारण स्पीति जाने वाले वाहन फंस गए हैं. आने वाले दो दिनों में ये सड़क मार्ग खुलने की संभावना न के बराबर है.
स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. इसके कारण सड़क खोलने के काम को शुरु करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में जल्द सड़क को बहाल करना मुमकिन नहीं है. ऐसे में किन्नौर के नाको से आगे जाने वाले लोगों को मुश्किलें खड़ी हो गई है.
वहीं, सड़क बंद होने से स्पीति घाटी के कुछ क्षेत्र व किन्नौर के शलखर, चांगो और सुमरा के मटर की फसल मंडी तक पहुंचाना मुश्किल साबित हो सकता है. दरअसल, इन दिनों किन्नौर के ऊपरी क्षेत्र में मटर का सीजन शुरू हुआ है, जिसके चलते फसलों को भी मंडी तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं, अब मलिंग नाले के पास लैंडस्लाइड होने से मुख्यमार्ग अवरुद्ध हुआ है.
ये भी पढ़ें: बारिश होने के कारण कोलडैम में पानी का लेवल बढ़ा, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील