ETV Bharat / state

COVID-19: किन्नौर जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप, सरकार से कार्रवाई की मांग - Kinnaur district administration

अधिवक्ता राजेश नेगी ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. नेगी के मुताबिक कुछ महीने पूर्व किन्नौर ग्रीन जोन में था, जो भी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए वह सभी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे, लेकिन दूसरे राज्यों से आए तीन पुलिस कर्मियों के क्वारंटाइन नहीं किया गया और वे कोरोना पॉजिटिव निकले. नेगी ने सरकार से मामले में लापरवाही बरतने वाले आलाअधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Lawyer administration accused of Corona negligence
कोविड-19
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:13 PM IST

किन्नौर: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अधिवक्ता राजेश नेगी ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. नेगी के मुताबिक कुछ महीने पूर्व किन्नौर ग्रीन जोन में था, जो भी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए वह सभी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे.

अधिवक्ता ने बताया कि जिला के लोगों के लिए कोरोना का खतरा तब बना जब पुलिस के तीन जवान दूसरे जिलों से किन्नौर आए और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दूसरे जिले से आए इन तीन पुलिसकर्मियों को भावानगर पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर लगाया गया.

जब स्वास्थ्य विभाग ने इन जवानों की रैंडम सैंपलिंग की तो ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. नेगी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब ये जवान दूसरे जिलों से आए तो इन्हें क्वारंटाइन नहीं किया.

वीडियो.

इन जवानों को पुलिस थाना और जिले के विभिन्न इलाकों में सरकारी काम से भेजा गया. जिसके बाद आज भावागनगर को पूरी तरह सील किया गया. एक और पुलिस जवान भी कोरोना पॉजिटिव आया, जो कोरोना पाजिटिव जवानों के संपर्क में था. लोगों में अब बीमारी को लेकर भय का माहौल बना हुआ है.

अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 12 मई को ही जिले के चौरा बैरियर बंद करने के साथ क्वारंटाइन को लेकर पत्र लिखा था. जिसका उन्हें कोई जवाब नहीं आया. अब जिला प्रशासन की ये लापरवाही अन्यों पर भारी पड़ सकती है.

इस मामले में जिन भी आलाअधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती गई है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. प्रशासन अभी भी इन पुलिस जवानों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशने में लगा हुआ है. नेगी ने सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसमें कार्रवाई नहीं करती तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

ये भी पढ़ें :नशा तस्करों पर पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', 300 लीटर लाहन की नष्ट

किन्नौर: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अधिवक्ता राजेश नेगी ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. नेगी के मुताबिक कुछ महीने पूर्व किन्नौर ग्रीन जोन में था, जो भी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए वह सभी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे.

अधिवक्ता ने बताया कि जिला के लोगों के लिए कोरोना का खतरा तब बना जब पुलिस के तीन जवान दूसरे जिलों से किन्नौर आए और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दूसरे जिले से आए इन तीन पुलिसकर्मियों को भावानगर पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर लगाया गया.

जब स्वास्थ्य विभाग ने इन जवानों की रैंडम सैंपलिंग की तो ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. नेगी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब ये जवान दूसरे जिलों से आए तो इन्हें क्वारंटाइन नहीं किया.

वीडियो.

इन जवानों को पुलिस थाना और जिले के विभिन्न इलाकों में सरकारी काम से भेजा गया. जिसके बाद आज भावागनगर को पूरी तरह सील किया गया. एक और पुलिस जवान भी कोरोना पॉजिटिव आया, जो कोरोना पाजिटिव जवानों के संपर्क में था. लोगों में अब बीमारी को लेकर भय का माहौल बना हुआ है.

अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 12 मई को ही जिले के चौरा बैरियर बंद करने के साथ क्वारंटाइन को लेकर पत्र लिखा था. जिसका उन्हें कोई जवाब नहीं आया. अब जिला प्रशासन की ये लापरवाही अन्यों पर भारी पड़ सकती है.

इस मामले में जिन भी आलाअधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती गई है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. प्रशासन अभी भी इन पुलिस जवानों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशने में लगा हुआ है. नेगी ने सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसमें कार्रवाई नहीं करती तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

ये भी पढ़ें :नशा तस्करों पर पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', 300 लीटर लाहन की नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.