किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पर्यावरण योजना व ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने रिकांगपिओ स्थित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) को निर्देश दिए कि हर घर से अलग-अलग सूखा व गीला कचरा एकत्रित किया जाए.
इस कूड़े का सही ढंग से निपटान सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने साडा को निर्देश दिए कि हर घर से एक दिन सूखा कचरा और दूसरे दिन गीला कचरा एकत्रित किया जाए. साडा क्षेत्र में जहां पूर्व में डस्टबीन स्थापित किए गए थे उन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाए. उन्होंने प्लास्टिक कचरे का उपयोग सड़कों के निर्माण में करने के लिए लोक निर्माण विभाग को योजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग सड़क निर्माण में किया जा सके.
निर्माण कार्य से निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए डंपिंग साइट चिन्हित करने के भी निर्देश दिए. उपायुक्त ने सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग को जिले में लगाए गए हैंडपंपों की नियमित रूप से जांच सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए.