किन्नौर: महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत जिला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मंगलवार को रैली का आयोजन किया गया. 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाए जाने मातृवंदना सप्ताह में महिलाओं को सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई.
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 'बेटी है अनमोल' योजना शुरू की गई है जिसके तहत बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली बालिका को 12000 रुपये सहायता अनुदान राशि का प्रावधान किया गया है.
अर्जुन नेगी कहा कि मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत बच्चों के पालन पोषण के लिए प्रति बच्चा 5000 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत किन्नौर जिले में 1095 महिलाओं को लाभान्वित किया गया.