किन्नौरः देश भर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा है और हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. प्रशासन नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के जिला किन्नौर में प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन पर एक शख्स पर कार्रवाई की है.
बाजार में घूमते समय शख्स ने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाया था और शराब के नशे में धुत्त था. जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है. किन्नौर प्रशासन ने नियमो के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
आरोपी स्थानीय निवासी बताया जा रहा है. इस बारे में रिकांगपिओ थाना एमएससी ने बताया कि व्यक्ति नशे की हालत में था और चेहरे पर बिना मास्क लगाए ही बाजार में घूम रहा था. जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने का प्रयास किया. ऐसे में मौके मौजूद पुलिस कर्मियों ने शख्स को पकड़ा. जिला किन्नौर में ऐसा पहला मामला सामने आया है.
पढे़ंः 500 साल पुरानी अकबर नहर के आएंगे अच्छे दिन, होगा जीर्णोद्धार