किन्नौर: जनजातिय जिला किन्नौर में सेब की बंपर पैदावार होती है. किन्नौर का सेब देश के साथ विदेश में अलग पहचान रखता है. देश की नामी कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियां भी किन्नौर के बागवानों से सेब खरीदती हैं.
किनौर के बागवानों को सेब के अच्छे दाम भी मिलते हैं. लेकिन इस साल सेब के दाम गिरने से बागवान मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. इस साल अदानी कंम्पनी ने सेबों के दामों में भारी कटौती की है. दामों में कटौती होने से बागवान काफी परेशान हैं. बागवानों ने अदानी कंम्पनी को कड़ी चेतावनी दी है कि कंपनी सेब के दामों का नही बढ़ाती है तो किन्नौर के बागवान सड़कों पर उतर कर बडा आन्दोलन करेंगे.
जिला कांग्रेस प्रवक्ता किन्नौर सूर्या नेगी ने कहा कि पिछ्ले दो वर्ष पूर्व जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे थी तो किन्नौर जिले के सेब को सरकार ने अच्छे दाम दिलाए थे. किन्नौर जिला के अधिकतर बागवान अपना सेब बित्थ्ल रामपुर में अदानी ग्रुप के पास ही लोग बेचते थे. सरकार के तय दाम के हिसाब से सेब के अच्छे दाम दिये जाते थे, लेकिन इस बार जहां देश के इलाकों मे सेबों के दाम बड़ रहे हैं तो किन्नौर मे सेब के दाम गिर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या नेगी ने कहा कि पूरे हिमाचल और किन्नौर के सेब को अदानी कंम्पनी रद्दी के भाव में खरीद रही है जिससे बागवानों को लाखों का नुक्सान हो रहा है.