ETV Bharat / state

जिला किन्नौर में दुकानदारों की मनमर्जी, तय रेट से अधिक बेच रहे सामान - latest news himachal

जिला किन्नौर में व्यापारी आम लोगों को मनचाहे रेट पर सामान बेच रहे हैं. प्रशासन द्वारा तय मूल्यों को दरकिनार कर व्यापारी आम जनता से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. किन्नौर के मुख्य बाजारों में सब्जी से लेकर खाने तक के दाम अलग-अलग हैं.

Local shopkeeper sold items on high prices in Kinnaur
Local shopkeeper sold items on high prices in Kinnaur
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:17 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में व्यापारी आम लोगों को मनचाहे रेट पर सामान बेच रहे हैं. प्रशासन द्वारा तय मूल्यों को दरकिनार कर व्यापारी आम जनता से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. किन्नौर के मुख्य बाजारों में सब्जी से लेकर खाने तक के दाम अलग-अलग हैं.

व्यापारियों-दुकानदारों की मनमानी को लेकर जब उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समूचे जिला के लिए एक समान रेट तय किए जाते हैं. जिला में कई जगहों से तय रेट से अधिक वसूलने की शिकायतें आ रही हैं और इस पर नकेल कसी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम और डीएफएससी को सभी होटलों में तय रेट, मानकों और गुणवत्ता की जांच करेंगे. बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत टापरी, भावानगर, पोवारी और अन्य छोटे बाजारों हैं जहां दुकानदार मनमर्जी के दाम वसूलते हैं.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में व्यापारी आम लोगों को मनचाहे रेट पर सामान बेच रहे हैं. प्रशासन द्वारा तय मूल्यों को दरकिनार कर व्यापारी आम जनता से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. किन्नौर के मुख्य बाजारों में सब्जी से लेकर खाने तक के दाम अलग-अलग हैं.

व्यापारियों-दुकानदारों की मनमानी को लेकर जब उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समूचे जिला के लिए एक समान रेट तय किए जाते हैं. जिला में कई जगहों से तय रेट से अधिक वसूलने की शिकायतें आ रही हैं और इस पर नकेल कसी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम और डीएफएससी को सभी होटलों में तय रेट, मानकों और गुणवत्ता की जांच करेंगे. बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत टापरी, भावानगर, पोवारी और अन्य छोटे बाजारों हैं जहां दुकानदार मनमर्जी के दाम वसूलते हैं.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में व्यपारी मनमर्जी बेच रहे सामान,डीसी मूल्य को कर रहे दरकिनार, आम आदमी पर महंगाई की मार।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के बाज़ारो में इन दिनों सब्जियों व अन्य सामानों को व्यापारी मनमर्जी दाम लर बेच रहे है और होटलो में भी खाने के दाम अलग अलग है और व्यापारी उपायुक्त द्वारा तय मूल्य पर सामान नह बेच रहे।





Body:इस बारे में उपायुक्त किंन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि उन्होंने समूचे जिला के होटल,सब्जियों व अन्य की दुकान के सामानों के मूल्य तय किये थे परन्तु अब तक लोगो ने कई बार इस बारे में शिकायत की है जिसपर एसडीएम व डीएफएससी को सभी होटल व अन्य व्यपारियो के मूल्य पर नकेल कसी जाएगी साथ साथ होटलो में खाने की गुणवत्ता व खाने के दाम सही किये जाएंगे।





Conclusion:बता दे कि रिकांगपिओ समेत जिला में टापरी,भावानगर,पोवारी,
व अन्य छोटे बाजार है जहां पर खाने,सब्जियों, व अन्य दुकानों में सभी व्यापारी अपने दम लगाकर आम लोगो को मनमर्जी से चीजे बेच रहे है और किंन्नौर क होटलो में भी खाने की गुणवत्ता पर भी लोगो ने उपायुक्त को पहले कई बार शिकायत दी है ।

बाईट--गोपालचन्द----डीसी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.