किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में व्यापारी आम लोगों को मनचाहे रेट पर सामान बेच रहे हैं. प्रशासन द्वारा तय मूल्यों को दरकिनार कर व्यापारी आम जनता से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. किन्नौर के मुख्य बाजारों में सब्जी से लेकर खाने तक के दाम अलग-अलग हैं.
व्यापारियों-दुकानदारों की मनमानी को लेकर जब उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समूचे जिला के लिए एक समान रेट तय किए जाते हैं. जिला में कई जगहों से तय रेट से अधिक वसूलने की शिकायतें आ रही हैं और इस पर नकेल कसी जाएगी.
शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम और डीएफएससी को सभी होटलों में तय रेट, मानकों और गुणवत्ता की जांच करेंगे. बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत टापरी, भावानगर, पोवारी और अन्य छोटे बाजारों हैं जहां दुकानदार मनमर्जी के दाम वसूलते हैं.