किन्नौर: कल्पा खंड के सांगला के करीब छह पंचायतों को जोड़ने वाला पुल अब खतरे की जद में है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नाले में पानी के तेज बहाव के चलते पुल के इर्द-गिर्द की दीवारें कमजोर हो गई है. इस वजह से यह पुल व इसके साथ लगते रिहायशी मकान भी खतरे में है. यही नहीं भारत-चीन बॉर्डर के लिए सेना व आईटीबीपी के जवान भी इसी पुल से होकर गुजरते हैं.
आस-पास के घरों को भी खतरा
स्थानीय निवासी शिवा नेगी ने कहा कि सांगला घाटी के छह पंचायतों को जोड़ने वाला यह एक मात्र पुल है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद इस नाले में पानी का बहाव बढ़ गया था. इस पुल के साथ करीब पांच नाले भी हैं. ऐसे में पानी के तेज बहाव से इस पुल की दीवार टूट गई है. इसके साथ सड़क भी धंसने लगी है. जिससे लोगों के जान-माल का नुकसान हो सकता है.
लोगों ने की पुल को ठीक करने की मांग
इस पुल के जरिए सेना आईटीबीपी के जवान बॉर्डर तक रोजाना आवजाही करते हैं. यदि इस पुल को समय रहते ठीक नहीं किया गया तो आवाजाही प्रभावित हो सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस सड़क व पुल पर दीवार लगाकर ठीक करने की मांग की है, ताकि लोगों की आवाजाही प्रभावित न हो.
ये भी पढ़ें: 9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार