ETV Bharat / state

किन्नौर में पहाड़ियों पर भारी भूस्खलन, कुन्नू -चरंग मार्ग कुछ घंटों बाद खुलने के आसार - Road closed after landslide in Kinnaur

किन्नौर में ठंगी व लंबर के बीच पहाड़ियों पर पहली बार भूस्खलन का मामला सामने आया है. भारी भूस्खलन होने के बाद डीसी किन्नौर तोरुल. एस. रवीश ने लोगों के साथ जानकारी साझा कर सावधानी बरतने की अपील की.

किन्नौर में भूस्खलन
किन्नौर में भूस्खलन
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 1:12 PM IST

किन्नौर में भूस्खलन

किन्नौर: जिला किन्नौर के के ठंगी व लंबर के बीच की पहाड़ियों पर अचानक भूसखलन व चट्टानों के गिरने का मामला सामने आया है. यह मामला पिछले कल यानी 3 मार्च शाम का है. डीसी किन्नौर ने तोरुल एस रवीश ने उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. अब भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

डीसी किन्नौर की सोशल मीडिया पर पोस्ट
डीसी किन्नौर की सोशल मीडिया पर पोस्ट

आज रोड खुलने की उम्मीद: प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना 3 मार्च शाम को हुई, उसके बाद अभी तक लंबर सड़क मार्ग बाधित है, जिसे बहाल करने के लिए प्रशासन काम कर रहा है.कुछ घंटों बाद इसकी बहाली की बात अधिकारी कह रहे हैं. वहीं, डीसी कुल्लू ने भी कल सोशल मीडिया पर रोड को लेकर कहा था की भूस्खनल के चलते कुन्नू -चरंग मार्ग बंद है. लिंक रोड आज बहाल की जाएगी.सुरक्षा कारणों से आज मशीनरी मौके पर भेजी जाएगी. डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

पहली बार हुआ यहां भूस्खलन: वहीं ,ठंगी के ग्रामीणों के अनुसार यह ठंगी व लंबर के मध्य की पहाड़ियों पर भूस्खलन का पहला मामला है. जब पहाड़ों से भूसखलन हुआ और चट्टानों से पत्थर गिरने लगे. जहां भूसखलन हुआ वहां से कुछ दूरी पर जलविद्युत् परियोजना के निर्माण कार्य हो रहे है, जिसकी वजह से शायद पहाड़ों पर भी इसका असर हो रहा है .हालंकि इस वीडियो को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों पहाड़ को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग किया गया हो,लेकिन लंबर व ठंगी की पहाड़िया काफी कच्ची है जो धड़ से टूटकर गिर गई.

हर तरफ हो गया धुआं ही धुआं: वीडियो को देखन के बाद हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. इससे लगता है कि भूस्खलन बड़ा था.हालांकि,कोई जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है. बता दें कि हिमाचल में कुछ दिनों से मौसम खराब बना हुआ है. बरसात के दौरान भी प्रदेश में किन्नौर सहित कई जगहों पर भूस्खलन होने से काफी नुकसान होता आया है.

ये भी पढ़ें : किन्नौर में चट्टानों के गिरने से नेशनल हाइवे-5 प्रभावित. दोनों तरफ लगा जाम

किन्नौर में भूस्खलन

किन्नौर: जिला किन्नौर के के ठंगी व लंबर के बीच की पहाड़ियों पर अचानक भूसखलन व चट्टानों के गिरने का मामला सामने आया है. यह मामला पिछले कल यानी 3 मार्च शाम का है. डीसी किन्नौर ने तोरुल एस रवीश ने उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. अब भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

डीसी किन्नौर की सोशल मीडिया पर पोस्ट
डीसी किन्नौर की सोशल मीडिया पर पोस्ट

आज रोड खुलने की उम्मीद: प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना 3 मार्च शाम को हुई, उसके बाद अभी तक लंबर सड़क मार्ग बाधित है, जिसे बहाल करने के लिए प्रशासन काम कर रहा है.कुछ घंटों बाद इसकी बहाली की बात अधिकारी कह रहे हैं. वहीं, डीसी कुल्लू ने भी कल सोशल मीडिया पर रोड को लेकर कहा था की भूस्खनल के चलते कुन्नू -चरंग मार्ग बंद है. लिंक रोड आज बहाल की जाएगी.सुरक्षा कारणों से आज मशीनरी मौके पर भेजी जाएगी. डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

पहली बार हुआ यहां भूस्खलन: वहीं ,ठंगी के ग्रामीणों के अनुसार यह ठंगी व लंबर के मध्य की पहाड़ियों पर भूस्खलन का पहला मामला है. जब पहाड़ों से भूसखलन हुआ और चट्टानों से पत्थर गिरने लगे. जहां भूसखलन हुआ वहां से कुछ दूरी पर जलविद्युत् परियोजना के निर्माण कार्य हो रहे है, जिसकी वजह से शायद पहाड़ों पर भी इसका असर हो रहा है .हालंकि इस वीडियो को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों पहाड़ को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग किया गया हो,लेकिन लंबर व ठंगी की पहाड़िया काफी कच्ची है जो धड़ से टूटकर गिर गई.

हर तरफ हो गया धुआं ही धुआं: वीडियो को देखन के बाद हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. इससे लगता है कि भूस्खलन बड़ा था.हालांकि,कोई जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है. बता दें कि हिमाचल में कुछ दिनों से मौसम खराब बना हुआ है. बरसात के दौरान भी प्रदेश में किन्नौर सहित कई जगहों पर भूस्खलन होने से काफी नुकसान होता आया है.

ये भी पढ़ें : किन्नौर में चट्टानों के गिरने से नेशनल हाइवे-5 प्रभावित. दोनों तरफ लगा जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.