किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश भर के मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर दिया गया है. प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए कुल 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. बात किन्नौर विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां पर इस बार 70.50 प्रतिशत मतदान रहा है. वहीं, 2017 के चुनाव में 74.68 प्रतिशत मतदान रहा था. यानी इस बार किन्नौर में पिछले चुनाव के मुकाबले 4.18 प्रतिशत कम मतदान रहा है. (Kinnaur Polling Percentage) (70.50% voter turnout in kinnaur).
जिला किन्नौर में कुल 59532 पंजीकृत मतदाता हैं जिसमें 43087 मतदाता ने मतदान किया. इसमें 21049 महिला एवं 22038 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में पहली बार वोट डालने वाले युवा काफी उत्साहित दिखे. साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग में भी मतदान करने पहुंचे. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ. (Himachal assembly elections 2022) (59532 registered voters in Kinnaur)
इसके लिए उपायुक्त ने जिले कि समस्त जनता और चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में 64 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करवाई गई जिसका नियंत्रण कक्ष उपायुक्त कार्यालय में स्थापित किया गया था. उन्होंने बताया कि किन्नौर में सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. किन्नौर विधानसभा के 6 प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. कहा कि आजाद भारत के प्रथम मतदाता स्वर्गीय श्याम सरण नेगी के पैतृक गांव में मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: Shimla Polling Percentage: शिमला की 8 सीटों का मतदान प्रतिशत, 8 को आएंगे नजीते