किन्नौर: जिला में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. एसपी एसआर राणा ने कहा कि किन्नौर दुर्गम पहाड़ी इलाका है, जहां आए दिन खतरनाक सड़क हादसे होते रहते हैं.
इन सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण वाहनों को सतर्कता से न चलाना और शराब पीकर गाड़ी चलाना है. साल 2019 में किन्नौर की सड़कों पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के चलते 40 लोगों की मौत हुई थी.
वहीं, एसपी ने लोगों से ड्राइव करते समय सीट बेल्ट पहनने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस को भी जगह-जगह तैनात किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पुलिस यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: संजौली में रफ्तार का कहर! वाहनों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलटी गाड़ी