किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कोविड काल में प्रदेश की हालत काफी खराब है. वह चाहे आर्थिक रूप से हो या फिर कोई दूसरा विषय हो, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन सभी चीजों पर फैसले लेने में सक्षम नहीं दिख रहे हैं. इसके लिए वे तुरंत दिल्ली का रुख करते हैं.
'छोटी छोटी चीजों के लिए दिल्ली जाते हैं सीएम'
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में कोरोना काल के हर फैसले को लेकर केंद्र के निर्देशों का इंतजार करते हैं. वहीं, प्रदेश की छोटी छोटी चीजों के सुधारीकरण के लिए दिल्ली चले जाते हैं. नेगी ने कहा कि आज प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में रियायतें दी हैं और हजारों की संख्या में प्रदेश के अंदर बाहरी राज्यों से लोग प्रवेश कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ी है.
'सवालों के घेरे में मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली'
विधायक जगत नेगी ने कहा कि प्रदेश के कुछ फैसले सरकार ले सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बार बार चार्ज के लिए दिल्ली जा रहे हैं. हर दो या तीन माह में उन्हें अपने फैसले लेने के लिए दिल्ली का रुख करना पड़ता है जो शायद एक मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है.
'खुद फैसले लें मुख्यमंत्री'
विधायक ने कहा कि प्रदेश में अभी भी कोविड संक्रमण की दर कम नहीं हुई है. केवल कोविड टेस्टिंग कम हुई है. ऐसे में अभी भी सरकार को कोविड काल में कुछ फैसले केंद्र को देखकर नहीं बल्कि स्वयं भी लेने चाहिए ताकि प्रदेश की जनता को प्रदेश के सरकार के फैसलों से लाभ हो और संक्रमण से भी बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग दे दिए संकेत, सरसों के तेल पर सब्सिडी देने के लिए किए जाएंगे प्रयास