ETV Bharat / state

किन्नौर के काढोगरी के पास भयंकर लैंडस्लाइड, एनएच-5 पूरी तरह से बंद, हाईवे पर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें - किन्नौर के काढोगरी के पास लैंडस्लाइड

Kinnaur Landslide: किन्नौर जिले के काढोगरी के पास आज सुबह भयंकर लैंडस्लाइड हुआ. लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे- 5 पूरी तरह से बंद हो चुका है. हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद है. सड़क के दोनों और गाड़ियों की कतारें लगी हुई हैं. पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला भी अभी जारी है.

Kinnaur Landslide
किन्नौर लैंडस्लाइड
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 10:34 AM IST

किन्नौर: किन्नौर जिले में लैंडस्लाइड का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में किन्नौर जिले के काढोगरी के पास आज सुबह भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है. गनीमत रही की इस लैंडस्लाइड में किसी को कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारी लैंडस्लाइड के चलते किन्नौर और स्पीति को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे- 5 पूरी तरह से बंद हो गया है.

पहाड़ से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी: मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह किन्नौर के काढोगरी के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ और ऊपर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा नेशनल हाईवे- 5 पर अचानक आ गिरा. लैंडस्लाइड के बाद एनएच बिल्कुल बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है. वहीं, इस सड़क से सेना के जवान अपना सामान लेकर जाते हैं. ऐसे उन उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएचएआई के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन हाईवे बहाल करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि अभी भी पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का दौर जारी है, जिससे सड़क बहाल करने में काफी समय लग सकता है.

Kinnaur Landslide
किन्नौर के काढोगरी के पास लैंडस्लाइड

ब्लॉक पॉइंट पर फंसे पर्यटक: किन्नौर के काढोगरी के पास लैंडस्लाइड के बाद से ही सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लींब लाइन लगी हुई है. काफी सारे पर्यटक भी इस ब्लॉक पॉइंट पर फंसे हुए हैं. वहीं, जब तक काढोगरी के पास एनएच-5 बहाल नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काढोगरी के पास एनएच-5 बहाल करने के लिए बीआरओ की मशीनरी भी मौके पर पहुंच गई है. जैसे ही पहाड़ों से पत्थरों का गिरना बंद होगा, उसके बाद ही हाईवे बहाली हेतु कोई भी कार्य किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर में नाथपा झूला के पास भारी लैंडस्लाइड, NH-5 हुआ अवरुद्ध, पहाड़ी से लगातार गिर रही चट्टानें

किन्नौर: किन्नौर जिले में लैंडस्लाइड का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में किन्नौर जिले के काढोगरी के पास आज सुबह भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है. गनीमत रही की इस लैंडस्लाइड में किसी को कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारी लैंडस्लाइड के चलते किन्नौर और स्पीति को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे- 5 पूरी तरह से बंद हो गया है.

पहाड़ से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी: मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह किन्नौर के काढोगरी के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ और ऊपर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा नेशनल हाईवे- 5 पर अचानक आ गिरा. लैंडस्लाइड के बाद एनएच बिल्कुल बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है. वहीं, इस सड़क से सेना के जवान अपना सामान लेकर जाते हैं. ऐसे उन उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएचएआई के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन हाईवे बहाल करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि अभी भी पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का दौर जारी है, जिससे सड़क बहाल करने में काफी समय लग सकता है.

Kinnaur Landslide
किन्नौर के काढोगरी के पास लैंडस्लाइड

ब्लॉक पॉइंट पर फंसे पर्यटक: किन्नौर के काढोगरी के पास लैंडस्लाइड के बाद से ही सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लींब लाइन लगी हुई है. काफी सारे पर्यटक भी इस ब्लॉक पॉइंट पर फंसे हुए हैं. वहीं, जब तक काढोगरी के पास एनएच-5 बहाल नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काढोगरी के पास एनएच-5 बहाल करने के लिए बीआरओ की मशीनरी भी मौके पर पहुंच गई है. जैसे ही पहाड़ों से पत्थरों का गिरना बंद होगा, उसके बाद ही हाईवे बहाली हेतु कोई भी कार्य किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर में नाथपा झूला के पास भारी लैंडस्लाइड, NH-5 हुआ अवरुद्ध, पहाड़ी से लगातार गिर रही चट्टानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.