किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर होटल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता शांता नेगी ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जैसा कि किन्नौर में सभी होटल के कारोबारियों ने होटल 1 नंवबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है और पर्यटकों को होटलों में ठहराने पर अनुमति नहीं है.
ऐसे में कुछ पर्यटक किन्नौर में घूमने आ रहे हैं और खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकर रह रहे हैं. शांता नेगी ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से किन्नौर आने वाले पर्यटकों को जिला में कोविड के दौरान आने से बचना चाहिए, क्योंकि जिला में भी अब कोरोना के मामले काफी बढ़ने लगे हैं साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों का कोविड टेस्ट भी नहीं हो रहा है.
शांता नेगी ने कहा कि ऐसे में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए किन्नौर घूमने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि जिला के किसी भी होटल व्यवसायी ने एसोसिएशन के निर्णय के बाद होटल में पर्यटकों को ठहराने की कोशिश की तो उस व्यवसायी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नेगी ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक किन्नौर के पर्यटन स्थलों में होटल बंद होने के कारण खुले में टेंट लगाकर रह रहे हैं जो सरासर गलत है. ऐसे में स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो सकती है.
बता दें कि जिला किन्नौर में प्रदेश सरकार द्वारा कोविड के सभी प्रोटोकॉल में अब छूट दी है. ऐसे में बाहरी क्षेत्रों से पर्यटकों को आने पर प्रतिबंध भी हटाया गया है. जिसपर अब प्रदेश व प्रदेश से बाहरी इलाकों से कुछ पर्यटक किन्नौर घूमने आ रहे हैं और होटल में ठहरने की व्यवस्था नहीं होने पर पर्यटन स्थलों के खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकर ठहर रहे हैं और किन्नौर के विभिन्न स्थानों पर घूम रहे हैं.
जिसपर होटल एसोसिएशन ने एतराज जताया है और पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सेहत को देखते हुए पर्यटकों की किन्नौर आने से परहेज की अपील की है.