किन्नौर: जिला पयर्टन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनींद्र शर्मा ने वीरवार को जिले के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की. बैठक में जहां पर्यटन व्यवसायियों की समस्याओं की जानकारी हासिल की. वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी ने सरकार द्वारा पर्यटन गतिविधियों को लेकर समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी.
विपदा की घड़ी में सबको मिलकर लड़ना होगा
उन्होंने इस दौरान पर्यटन व्यवसायियों से पर्यटन गतिविधियां शुरू करने के सुझाव भी मांगे, ताकि जब भी निकट भविष्य में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाती है तो जिले में चरणबद्व तरीके से पर्यटन गतिविधियां शुरू की जा सकें. उन्होंने कहा कि जिले में पिछले वर्ष से कोविड के चलते पर्यटन स्थलों के होटल व्यवसायियों व उससे जुड़े सभी लोगों को दिक्कतें जरूर पेश आई हैं, लेकिन इस विपदा की घड़ी में सबको मिलकर लड़ना व एक दूसरे की समस्याओं को भी समझने की जरूरत है.
सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा
उन्होंने बताया कि इस दौरान होटल व्यवसायियों को कोविड-19 से सम्बन्धित सभी प्रोटोकॉल व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. बैठक में किन्नौर होटल एसोसिएशन के सविच मुकेश रोमधारी ने आग्रह किया कि होटलों में कार्यरत स्टाफ को भी कोविड वैक्सिनेशन में फ्रंट लाइन वॉरियर्स की तर्ज पर टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए. इस दौरान एसोसिएशन के प्रधान व अन्य व्यवसायियों ने भी बहुमुल्य सुक्षाव दिए.
ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक