किन्नौर: किन्नौर जिला लंबे समय के बाद एक बार फिर कोरोना मुक्त हो (Kinnaur District became corona free) गया है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिले के लोगों को उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बधाई दी है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि लोग घर से बाहर निकलते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालना करें. क्योंकि अभी कोरोना गया नहीं है.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि किन्नौर जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के कुल 93,465 कोविड टेस्ट लिए , जिसमें से 89,020 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि, 4,445 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.वहीं, 4,404 लोग कोविड संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए और कोविड संक्रमण के चलते जिले में 41 लोगों की मृत्यु भी हुई .उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद किन्नौर जिला कोविड मुक्त जिला बना है.
जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य संस्थाएं जो इस विपदा की घड़ी में मैदान मे उतरकर काम कर रही हैं, सभी बधाई की पात्र हैं. डीसी किन्नौर ने लोगों से आग्रह किया कि कोविड नियमों का सख्ती से पालना किया जाए, ताकि जिला किन्नौर को कोविड मुक्त जिला लगातार बनाकर रखा जा सके और जिले में कोरोना संक्रमण दोबारा (Corona cases in Himachal) न फैल सके.