किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में दिन प्रतिदिन कर्फ्यू के दौरान वाहनों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है. ये कोरोना संक्रमण को फैलाने की ओर दस्तक दे रहा है. ये बात किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या बोरस ने कही है.
सूर्या बोरस ने कहा कि रिकांगपिओ में लोगों द्वारा अपने घर के निजी कार्यो के लिए भी प्रशासन से बहानेबाजी कर वाहनों के पास लिए गए हैं. ऐसे लोग रोजाना बाजार में घूम रहे है, जिसके चलते अब बाजार में वाहनों की भीड़ सी लग गयी है.
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह से रोजाना बाजार में वाहनों की तादाद बढ़ना कोरोना संक्रमण को दावत देना है. इसे लेकर सूर्या बोरस ने प्रशासन से मांग की है कि केवल आपातकाल में मरीज या किसी के घर में देहांत होने पर उन्ही परिवार के सदस्यों को वाहनों के पास दिए जाए.
इसके अलावा दूसरे तरीके के सभी पास को रद्द किया जाए, जिससे बाजार में वाहनों की तादाद कम होगी और भीड़ पर भी नियंत्रण रहेगा. साथ ही वायरस के संक्रमण से भी रिकांगपिओ सुरक्षित रहेगा.
हर दिन एक नए वाहन को प्रशासन द्वारा पास जारी किया जा रहा है, जिसके कारण बाजार में भीड़ के साथ कर्फ्यू का उल्लंघन भी हो रहा है. ऐसे में सूर्या बोरस ने संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर प्रशासन से आपातकाल के अलावा दूसरे सभी वाहनों के पास रद्द करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई में NSS वॉलंटियर्स देंगे सेवाएं, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में करेंगे जागरूक