ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता का सरकार पर आरोप, महोत्सव गलत जगह करवाने से लोग हुए परेशान

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:15 AM IST

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस नेगी ने कहा कि इस बार किन्नौर महोत्सव को बाजार में करवाने से रिकांगपिओ बाजार के आसपास के कई पंचायत के लोगों और स्कूल के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Kinnaur Congress Committee spokesperson accuses the government


किन्नौर: जनजातीय जिला में राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को रामलीला मैदान और व्यापार को सड़कों पर करवाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस नेगी ने कहा कि इस बार किन्नौर महोत्सव को बाजार में करवाने से रिकांगपिओ बाजार के आसपास के कई पंचायत के लोगों और स्कूल के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सूर्या बोरस ने कहा कि जिला में कांग्रेस सरकार के राज में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने पुलिस मैदान में किन्नौर महोत्सव करवाया था. इससे लोगों को परेशानी नहीं होती थी और बाजार और आसपास के सभी पंचायतों का ट्रैफिक बहाल होता था.

वीडियो

उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी सरकार के राज में और किन्नौर प्रशासन के बाजार में मेला करवाने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सेब बागवान भी काफी प्रभावित हुए, साथ ही पुलिस मैदान होने के बावजूद भी सरकार और प्रशासन ने अपने फायदे व लोगों को परेशान करने के लिए मेले में जबरन व्यापारियों को महंगे स्टॉल देकर मेला करवाया. इससे व्यापारी और स्थानीय लोग भी नाराज हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में मौसम के साफ होने के HRTC की बस सेवा बहाल, यात्रियों को मिली राहत


किन्नौर: जनजातीय जिला में राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को रामलीला मैदान और व्यापार को सड़कों पर करवाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस नेगी ने कहा कि इस बार किन्नौर महोत्सव को बाजार में करवाने से रिकांगपिओ बाजार के आसपास के कई पंचायत के लोगों और स्कूल के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सूर्या बोरस ने कहा कि जिला में कांग्रेस सरकार के राज में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने पुलिस मैदान में किन्नौर महोत्सव करवाया था. इससे लोगों को परेशानी नहीं होती थी और बाजार और आसपास के सभी पंचायतों का ट्रैफिक बहाल होता था.

वीडियो

उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी सरकार के राज में और किन्नौर प्रशासन के बाजार में मेला करवाने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सेब बागवान भी काफी प्रभावित हुए, साथ ही पुलिस मैदान होने के बावजूद भी सरकार और प्रशासन ने अपने फायदे व लोगों को परेशान करने के लिए मेले में जबरन व्यापारियों को महंगे स्टॉल देकर मेला करवाया. इससे व्यापारी और स्थानीय लोग भी नाराज हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में मौसम के साफ होने के HRTC की बस सेवा बहाल, यात्रियों को मिली राहत

Intro:सूर्या बोरस ने लगाए आरोप किन्नौर महोत्सव को गलत जगह करवाकर बीजेपी राज में रिकांगपिओ के आसपास कई पँचायत हुए परेशान,प्रदेश के सभी मेले होते है मैदान में,तो रिकांगपिओ में क्यों करवाया जा रहा महोत्सव को सड़कों पर।





Body:जनजातीय जिला में राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को रामलीला मैदान व व्यापार को सड़कों पर करवाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में इस बार किन्नौर महोत्सव को बाजार में करवाने से रिकांगपिओ बाज़ार के आसपास के कई पँचायत के लोग व स्कूल के बच्चो को परेशानी का सामना करना पड़ा।



Conclusion:उन्होंने कहा कि जिला में कांग्रेस सरकार के राज में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने पुलिस मैदान में किन्नौर महोत्सव करवाया था जिससे लोगो को परेशानी नही होती थी और बाज़ार व आसपास के सभी पंचायतों के ट्रेफिक बहाल होता था इस बार बीजेपी सरकार के राज में व किन्नौर प्रशासन द्वारा बाजार में मेला करवाने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सेब बागवानों को भी काफी प्रभावित हुआ पड़ा ऐसे में जब पुलिस मैदान होने के बावजूद भी सरकार व प्रशासन ने अपने फायदे व लोगो को परेशान करने के लिए मेले को जबरन व्यापारियों को महंगे स्ट्रोल देकर मेला करवाया जिससे व्यापारी व स्थानीय लोग भी नाराज़ है।



बाईट----सूर्या बोरस ( किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.