किन्नौर: जिला किन्नौर केमिस्ट एसोसिएशन ने लॉकडाउन में सभी लोगों के घर-द्वार पर जरूरतमंद दवाइयों को मुहैया करवाने का अभियान छेड़ा है. केमिस्ट एसोसिएशन की टीम सभी महत्वपूर्ण दवाइयां लोगों को मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी.
इस बारे में केमिस्ट एसोसिएशन किन्नौर के अध्यक्ष तारा चन्द ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के चलते जिला में सैकड़ों लोग दूरदराज क्षेत्रों में फंसे हुए है. ऐसे में मरीजों को बीमारी के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इस विपदा की घड़ी में लोगों को जरूरतमंद दवाइयां शिमला, सोलन, चंडीगढ़ से मंगवानी पड़ती है. इसे देखते हुए केमिस्ट एसोसिएशन दवाइयों को मुहैया करवाकर घर तक मुफ्त सेवा दें रही है, जिससे मरीजों व लोगों की सुविधा के साथ जरूरत भी पूरी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कोरोना संकट और विदेशों में फंसे छात्रों की घर वापसी पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर