किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में बुधवार देर शाम भाजपा किन्नौर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश कश्यप की घोषणा के बाद पूरे बाजार में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान जिला किन्नौर बीजेपी महामंत्री यशवंत नेगी, राजपाल नेगी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा जिला महामंत्री ने यशवंत नेगी बताया कि देर शाम जिला किन्नौर के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपने संगठन के अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पूरे प्रदेश के साथ किन्नौर में भी खुशी की लहर है.
लंबे समय से नए भाजपा कप्तान के लिए संगठन विचाराधीन था, जिसपर अब पूर्ण विचारमंथन के बाद भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुरेश कश्यप जैसे ईमानदार व कर्मठ अध्यक्ष मिले हैं, जिनकी अध्यक्षता में अब बीजेपी आगामी योजनाओं के तहत संगठन को आगे ले जाने का काम करेगी.
बता दें कि लंबे समय के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर सांसद सुरेश कश्यप की नियुक्ति के बाद जिला किन्नौर भाजपा संगठन ने अब आगामी रणनीति की योजना भी बनाना शुरू कर दी है. अब आगामी महीनों में पंचायतीराज के चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में अब बीजेपी किन्नौर के कार्यकर्ता भी मैदान पर काम करने की योजना बना रहे हैं.
पढ़ें: कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील