किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले महीने दिल्ली से किन्नौर आए एक दंपति और उनकी बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके 14 दिनों बाद एक बार फिर से तीनों परिवार के दोबारा टेस्ट लिए गए थे, जिसमें पुरुष की रिपोर्ट नेगेटिव और महिला के साथ बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
वहीं, अब बच्ची व मां की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके चलते इन तीनों को उनके घर सांगला भेज दिया गया है. इस दौरान लोगों समेत स्वास्थ्य विभाग ने फूलों के साथ और किन्नौरी टोपी से उनका हौंसला अफजाई भी किया. वहीं, अब किन्नौर में कोरोना का कोई भी एक्टिव मामला नहीं है.
इस बारे में कोरोना नेगेटिव परिवार के सदस्य देवी राम ने कहा कि उन्हें खुद पता नहीं था कि वे बीमार है. उन्होंने कहा कि उनके सैंपल कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने उनकी अच्छी देखरेख की, जिसके कारण आज उनका परिवार ठीक हुआ है.
देवी राम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी से डरना नहीं लड़ना चाहिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के निर्देशानुसार एहतियात बरतना भी जरूरी है. ऐसे समय में मानसिक तनाव में न रहें. उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी से हिम्मत नहीं हारना चाहिए.
वहीं, दूसरी ओर सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि पिछले कई समय से यह तीनों व्यक्ति रिकांगपिओ के पास कोविड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में थे. अब यह तीनों लोग बिल्कुल स्वस्थ हैं.
सभी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके चलते आज इन सभी लोगों को उनके घर भेजा गया है. साथ ही जिला के सभी लोगों से अपील की है कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें. सोनम नेगी ने कहा कि अब जिला किन्नौर ग्रीन जोन में वापिस लौटा है. उन्होंने कहा कि आगे भी एहतियात बरतें, ताकिर जिला किन्नौर ग्रीन जोन में बना रहे.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की CM जयराम को सलाह, क्षेत्रवाद के झमेले में ना पड़ें मुख्यमंत्री