किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम साफ होते ही अब खनन माफियाओं की सक्रियता बढ़ने की खबर है. सतलुज या अन्य नदी से अवैध खनन पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने कहा कि अब जैसे-जैसे मौसम अनुकूल हो रहा है, वैसे ही सतलुज पर खनन माफियाओं की सक्रियता बढ़ रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली है कि सतलुज पर रेत खनन किया जा रहा है. पुलिस ने फरवरी माह में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के चालान काटकर मामला कोर्ट को भेजा गया है.
एसआर राणा ने बताया कि जिला में किसी भी व्यक्ति को सतलुज व दूसरे नदी नालों से रेत निकालने के लिए कोई अनुमति नहीं है. ऐसे में किसी व्यक्ति को खनन करते पकड़ा गया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.