किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के प्रमुख पर्यटन स्थल कल्पा में कई वर्षों से सार्वजनिक शौचालय में ताला लटका हुआ है. उद्धघाटन के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस शौचालय को कभी नहीं खोला गया. जिसके चलते कल्पा में सैकड़ों पर्यटकों को शौचालय न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि यह सार्वजनिक शौचालय कल्पा बस स्टैंड के बिल्कुल समीप है. जहां इन दिनों केवल वाहन की पार्किंग बनी हुई है और पर्यटकों को शौचालय न होने के चलते या तो खुले में या फिर निजी होटलों में जाना पड़ता हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए इस सार्वजनिक शौचालय के मुद्दे को कई बार ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं खुली है.
गर्मियों में कल्पा में प्रतिदिन पांच सौ से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन कल्पा में कही भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. जिससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार भले ही स्वच्छ भारत अभियान की बातें करती रहे, लेकिन हकीकत किसी से भी छिपी नहीं है. अब यहां को लोग और पर्यटक यही पूछ रहे हैं कि जब इस सार्वजनिक शौचालय को बंंद ही रखना था तो आखिर इसका निर्माण किया ही क्यों.