किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर कल्पा कांग्रेस कमेटी ने आज एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंदर शर्मा के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को कथित स्वास्थ्य विभाग घोटाला मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में कल्पा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस्तीफा मांगा है. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
यूथ कांग्रेस कल्पा ब्लॉक के महासचिव दयाल नेगी ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के अंदर सरकार ने कोरोना महामारी के लिए पीपीई किट्स व सेनिटाइजर की खरीदारी की थी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत बीजेपी सरकार के कुछ लोगों ने इस महामारी में घोटाले किए हैं. अब सरकार इस घोटाले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार घोटाले करने में लगी है. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुप्पी साधे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से इस घोटाले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
दयाल नेगी ने कहा कि एक तरफ पूरा हिमाचल इस महामारी से लड़ने के लिए धनराशि इकट्ठा कर प्रदेश सरकार को दे रह है और वहीं, दूसरी ओर सरकार के कुछ लोग गड़बड़ी करने में लगे हुए हैं, जिससे आम जनता काफी नाराज दिख रही है इसलिए जल्द ही इस घोटाले में जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस: पंजाब, हरियाणा से अधिक हिमाचल में नशेड़ियों की संख्या
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल नहीं वसूल पाएंगे मनमर्जी की फीस, शिमला के इन स्कूलों पर हो सकती कार्रवाई